कभी भाग्य ने दिया धोखा तो कभी खुद का फैसला बना दुश्मन, 4 बार चूके Vicky Kaushal, हो चुका है 1600 करोड़ का नुकसान
Chhaava Actor Vicky Kaushal: विक्की कौशल के कुछ फैसले और उनके भाग्य की वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अगर उनका भाग्य साथ देता तो उनके पास 13 साल पहले ब्लॉकबस्टर आ चुकी होती.

Chhaava Actor Vicky Kaushal: छावा के जरिए विक्की कौशल बॉलीवुड में पूरी तरह से छा गए हैं. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके दिखा दिया है कि ये फिल्म जल्द ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल होने वाली है.
ऐसा लग रहा है कि ये 10 साल के करियर में विक्की ने जितनी भी फिल्में दी हैं ये फिल्म उन सबको पीछे छोड़ देगी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी.
इसके पहले विक्की की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक भी ब्लॉकबस्टर थी जिसने करीब-करीब 250 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी. लेकिन क्या आपको पता है कि विक्की कौशल के करियर का हिस्सा बनने से 4 बड़ी फिल्में रह गईं और वो बढ़िया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर गईं.
अगर विक्की इन फिल्मों का पार्ट होते तो उनके टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये और जुड़ जाते. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जो कभी विक्की के फैसले की वजह से तो कभी उनके भाग्य की वजह से उनकी झोली में आकर भी बाहर चली गईं.
जब तक है जान
यश चोपड़ा की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म ने 2012 में दुनियाभर में 235.7 करोड़ रुपये कमाए थे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस फिल्म में विक्की ने शाहरुख के दोस्त वाले रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वो इसमें पास नहीं हो पाए थे और ये रोल शारिब हाशमी के पास चला गया.
83
रणवीर सिंह की इस फिल्म में विक्की कौशल को मोहिंदर अमरनाथ का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. 2021 में इस फिल्म ने दुनियाभर में 193.73 करोड़ रुपये कमाए थे.
भाग मिल्खा भाग
फरहान अख्तर की 2013 में आई इस फिल्म के लिए भी विक्की कौशल ने ऑडिशन दिया था लेकिन ये उनके हाथ नहीं आई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 169.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
स्त्री
विक्की प्लीज वाला डायलॉग असल में विक्की कौशल के लिए ही था, जो बाद में स्त्री फिल्म में राजकुमार राव के हिस्से चला गया. इस फिल्म को विक्की ने मना कर दिया था. अगर वो इस फिल्म का हिस्सा होते तो इस फिल्म का 180.76 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कलेक्शन उनके नाम पर गिना जाता. इस फिल्म को मना करने की वजह से वो स्त्री 2 से भी बाहर हो गए जिसने 874.58 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था.
इन फिल्मों का हिस्सा होते तो विक्की के नाम जुड़ते इतने हजार करोड़!
अगर ऊपर बताई गई हर फिल्म में विक्की होते तो न सिर्फ उनके खाते में 4 बड़ी फिल्में गिनी जातीं बल्कि उनके हिस्से में कई हजार करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी गिना जाता. ऊपर बताई गई हर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपस में जोड़ते हैं तो ये 1654.73 करोड़ रुपये ग्रॉस होता है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े ये आंकड़े बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक हैं.
विक्की की छावा मचा रही है धमाल
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा में विक्की कौशल ने कमाल की एक्टिंग की है और यही वजह है कि फिल्म ने रिलीज के 3 दिन में ही अपने बजट (130 करोडड) के आसपास कमाई कर ली है. फैंस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.
और पढ़ें: 'छावा' से खुले विक्की कौशल के भाग्य, 3 दिन में बनी 100 करोड़ी! फिल्म ने आज तोड़े कई रिकॉर्ड
टॉप हेडलाइंस

