छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने देखी 'दंगल', प्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व्यस्तता भरे दिन के बाद शुक्रवार शाम एक मल्टीप्लेक्स में परिवार के साथ हिंदी फीचर फिल्म 'दंगल' देखने पहुंचे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी परिवार संग फिल्म देखी.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 23 दिसंबर को रीलीज हुई अमिर खान की हिंदी फिल्म 'दंगल' को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया.
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, फिल्म दंगल को छत्तीसगढ़ में मनोरंजन शुल्क तथा विज्ञापन कर में आगामी छह महीने के लिए छूट दिया गया है. साथ ही आदेश में सभी छवि गृहों को छूट की राशि टिकट में कम करने के निर्देश भी राज्य सरकार ने दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















