Chandu Champion Highlights: 'चंदू चैंपियन' की खूब हो रही तारीफ, कार्तिक की फिल्म पहले दिन कर सकती है 7-8 करोड़ की कमाई
Chandu Champion Highlights: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

Background
Chandu Champion Highlights: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म काफी चर्चा में रही है. ट्रेलर और पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेश ने हर किसी को हैरान दिय . जिसके बाद इस फिल्म को लेकर बज भी पीक पर पहुंच गया. वहीं मेकर्स ने भी ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में काफी उम्मीदों के साथ ‘चंदू चैंपियन’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए इसके शानदार शुरुआत करने की उम्मीद की जा रही है.
‘चंदू चैंपियन’ की कैसी रही एडवांस बुकिंग
‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये रविवार को शुरू हो गई थी. फिल्म की प्री टिकट सेल उम्मीद से कम रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ के देश भर में 41254 टिकटों क सेल हुई है. और इसने एडवांस बुकिंग में 1.18 करोड़ की कमाई की है.
ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है ‘चंदू चैंपियन’?
प्री-सेल्स को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए चंदू चैंपियन 4.50 से 5.50 करोड़ रुपये की रेंज में शुरुआत कर सकती है. और ऐसा तब होगा जब शाम और रात के शो में आने वाले दर्शकों की संख्या मजबूत होगी. यह एक महंगी फिल्म है और इसलिए, फिल्म को लंबे समय तक चलने के लिए सिनेमा जाने वाले दर्शकों के बीच पॉजिटिव रिस्पॉन्स बहुत जरूरी है. अगर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिलता है तो ये अपने ओपनिंग वीकेंड में 20 से 25 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. इसके बाद सोमवार को बकरीद की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिल सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है ‘चंदू चैंपियन’
‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म कबीर खान ने इस फिल्म को निर्देशित किया है जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक बताई जा रही है. कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाने के लिए अपना जीवन और आत्मा लगा दी है. मुरलीकांत तैराकी के लिए भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता और 2018 में पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. इस भूमिका को निभाने के लिए, कार्तिक को दो खेलों बॉक्सिंग और तैराकी में भी महारात हासिल की.
चंदू चैंपियन का रन टाइम 2 घंटे और 23 मिनट है और इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए सर्टिफिकेशन दिया गया है.
Chandu Champion Live: कबीर खान ने की एक्शन सीक्वेंस पर खुलकर बात
'चंदू चैंपियन' के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस के बारे में बात की है. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम फिल्मों में ऐसी चीजें करने के आदी हैं जहां अगर ये नहीं हो रहा है, तो हम दो टेक लेते हैं या तीन टेक लेते हैं या चार टेक लेते हैं, और हम कोशिश करते रह सकते हैं. यहां, हमारे पास दो टेक लेने का कोई मौका नहीं था. ये सिर्फ एक टेक था और हमें इसे सही करना था क्योंकि कई बड़े स्ट्रक्टर ढहने वाले थे और आप इसे दोबारा स्थापित नहीं कर सकते. कबीर ने आगे कहा- हम कश्मीर में बहुत ऊंचाई पर लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे. लोगों और टूल्स को वहां ले जाना और एक बार में कोशिश करने से पहले उन्हें कई दिनों तक ट्रेन करना काफी मुश्किल काम था.'
Chandu Champion Live Updates: एक्टर गजराज राव ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ
ओटीटी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर गजराज राव ने भी 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर शेयर कर लिखा है, ''चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन की ब्रिलियंट परफॉर्मेंस''.
Brilliant performance by Kartik in #chanduchampion… @TheAaryanKartik pic.twitter.com/zw5CHn0Ile
— Gajraj Rao (@raogajraj) June 14, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























