Cannes 2025: कान्स में रेड कार्पेट पर वॉक करना नहीं है सस्ता, लाखों का खरीदना पड़ता है टिकट, जानें प्राइज
Cannes 2025 Ticket: कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है. फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं. कान्स में जाने के लिए टिकट भी खरीदना पड़ता है. जान लीजिए इसका प्राइज.

Cannes 2025 Ticket Price: कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. 13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है. ये 24 मई तक चलने वाला है. कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस की कान सिटी में हो रहा है. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैशन का जलवा बिखेरने वाले हैं. कान्स के पहले दिन उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं. अभी कई एक्ट्रेसेस रेड कार्पेट पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए टिकट खरीदनी पड़ती है. जिसकी मोटी रकम चुकानी पड़ती है. आइए आपको कान्स की टिकट के बारे में बताते हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर सोशल मीडिया पर सारे अपडेट मिल रहे हैं. इस साल फेस्टिवल में भारत की पांच फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है. इन फिल्मों की टीम भी कान्स में पहुंचने वाली हैं.
कितने की है टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कान्स फिल्म फेस्टिवल की सबसे महंगी टिकट 21 लाख रुपये का बिका है. इस बार बालकनी टिकट 1,32,899.22 लाख से लेकर 8,42,311.35 लाख तक का बिका है. जो लोग भी ये फिल्म फेस्टिवल में जाने वाले हैं उन्हें इसके लिए लाखों में टिकट खरीदने पड़ेंगे.
5 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
भारत की पांच फिल्मों की स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने वाली है. इस लिस्ट में अनुपम खेर की 'तन्वी' से लेकर शिलादित्य मौलिक की ‘चरक’, मसान फेम डायरेक्टर नीरज घेवाण की फीचर फिल्म ‘होमबाउंड’, साल 1970 में बनी सत्यजीत रे की 'अरनयेर दिन रात्रि' और सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट कोकोब गेब्रेहवेरिया टेस्फे की फिल्म ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले शामिल है.
ये सेलेब्स करेंगे वॉक
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल पहले दिन ही उर्वशी रौतेला वॉक कर चुकी हैं. अब ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, शर्मिला टैगोर, नितांशी गोयल ईशान खट्टर और शर्मिला टैगोर के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने का है. आलिया भट्ट भी कान्स में डेब्यू करने वाली थीं मगर उन्होंने इस साल भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन की वजह से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Neha Singh Rathore के पति? कौनसा धर्म फॉलो करती हैं भोजपुरी सिंगर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























