ऐश्वर्या राय ने कान्स में Sindoor लगाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' को दिया ट्रिब्यूट या मौके का फायदा उठाया... लोग कर रहे ऐसी-ऐसी बातें
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साड़ी पहन और मांग में सिंदूर लगाए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में धमाकेदार एंट्री मारी. एक्ट्रेस की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं सोशल मीडिया पर छा गई.यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिए.

Aishwarya Rai Cannes 2025 Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आ चुका है. एक्ट्रेस के लुक को देखने के बाद उन्हें लोगों ने क्वीन ऑफ कॉन्स तक कहना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां रेड कार्पेट पर दूसरी हसीनाओं ने वेस्टर्न आउटफिट पहन जलवा बिखेरा तो वहीं, ऐश्वर्या ने भारतीय नारी वाली छवि के संग एंट्री ली तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
ऐश्वर्या साड़ी, मांग में सिंदूर, खुले बालों के साथ साइड दुपट्टा और लाल जड़ाऊ हार पहनकर बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं. लोग एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
शाही लुक में नजर आईं ऐश्वर्या
कान्स 2025 में ऐश्वर्या ने ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी जिसे पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. वहीं, लाल जड़ाऊ हार उनके लुक को शाही टच दे रहा था. एक्ट्रेस ने मैचिंग इयररिंग्स भी पहने थे और हाथों में एक बड़ी सी रिंग भी थी.
View this post on Instagram
जमकर फ्लॉन्ट किया सिंदूर
सबसे ज्यादा ऐश्वर्या के लुक में जिस चीज ने ध्यान खींचा वो था उनका सिंदूर. ऐश्वर्या ने इस दौरान अपने सिंदूर को जमकर फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस ने अपना मेकअप न्यूड रखा था.मैचिंग दुपट्टा और फुल स्लीव्स ब्लाउज के संग अपने लुक को कंप्लीट किया था.
View this post on Instagram
सिंदूर पर उठे कई सवाल
एक तरफ जहां लोग ऐश्वर्या के लुक से काफी इंप्रेस हुए हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को ट्रिब्यूट देने के लिए सिंदूर लगाया है. तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि ऐश्वर्या ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का फायदा उठाने की कोशिश की है.
Aishwarya Rai Bachchan doing Operation Sindoor at Cannes 🔥 #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/imFbfOjOc2
— Rosy (@rose_k01) May 21, 2025
What a statement with Sindoor! #AishwaryaRaiBachchan at #Cannes2025 pic.twitter.com/1FOplaIuys
— Chandra R. Srikanth (@chandrarsrikant) May 21, 2025
SINDOOR
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) May 22, 2025
Appropriation for Publicity or Message of Resolve?
What's your view? Comment... pic.twitter.com/YtuYEUeC2Z
ऐश्वर्या ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
कुछ यूजर्स को ये भी लग रहा है कि ऐश्वर्या ने सिंदूर डिवोर्स रूमर्स पर ब्रेक लगाने के लिए लगाया है.हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो ऐश्वर्या ही बता सकती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने अभी तक इस मुद्दे पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























