'राब्ता' में ऐसे दिखेंगे राजकुमार राव, अभिनेता का लुक इंटरनेट पर हो रहा है वायरल!

नई दिल्ली : कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म 'राब्ता' में दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव बिल्कुल ही अलग लुक में नजर आएंगे. राजकुमार राव का यह लूक देख हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
And here is my Guest appearance from #Raabta. pic.twitter.com/AZaHryWX6a
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 21, 2017
आगामी फिल्म 'राब्ता' में राजकुमार राव 324 साल के बुजुर्ग के किरदार में नजर आएंगे. राजकुमार राव ने फिल्म में अपने किरदार का लुक ट्विटर पर शेयर किया है जिसे देख उन्हें पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है. फिल्म में राजकुमार गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे. बता दें कि 'शाहिद' अभिनेता का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अगर बात हाल ही में रिलीज हुई 'राब्ता' के ट्रेलर की कि जाए तो एक्शन-रोमांस से भरपुर इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन के मोहब्बत की दास्तान एक जन्म में नहीं बल्कि जन्मों-जन्म में देखने को मिलेगा.

फिल्म को डायरेक्ट दिनेश विजान ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड में ‘कॉकटेल’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. इस ट्रेलर के साथ ही सोशल मीडिया पर #RaabtaTrailer भी ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि यह फिल्म 9 जून को रिलीज होने वाली है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर- टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























