बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'स्त्री' का धमाल , दूसरे दिन की बंपर कमाई
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म को पहले दिन 6.82 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग मिली थी. पहले दिन की शानदार कमाई के बाद फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले बढ़त हासिल करते हुए 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म को पहले दिन 6.82 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग मिली थी. पहले दिन की शानदार कमाई के बाद फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले बढ़त हासिल करते हुए 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

शुरुआती दो दिन की कमाई को मिलाते हुए फिल्म ने मात्र दो दिन में करीब 17.69 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकएंड में कुल 30 करोड़ तक का आंकड़ा छू सकती है. रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म के रिव्यू और फैंस से मिले शानदार रिपस्पॉन्स के चलते फिल्म की कमाई में संडे को और उछाल आ सकती है.
#Stree catches speed and hits double digits on Day 2... The low costs and high theatrical returns makes it a BIG SUCCESS... Expect further growth on Day 3... Eyes ₹ 30 cr [+/-] weekend... Fri 6.82 cr, Sat 10.87 cr. Total: ₹ 17.69 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2018
फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पकंज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही ऐसा को खास रिकॉर्ड कायम न किया हो लेकिन अगर हम श्रद्धा की फिल्मों की बात करें तो फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही इतनी कमाई कर ली है जो उनकी कई फिल्मों की लाइफटाइम कलेक्शन से भी ज्यादा है.
श्रद्धा की फिल्म 'हसीना पार्कर' की कुल कमाई 8.03 करोड़ रुपए रही थी. वहीं, उनकी फिल्म 'रॉक ऑन 2' की कुल कमाई 10.47 करोड़ रुपए रही थी. बता दें कि इससे ज्यादा कमाई तो 'स्त्री' ने दूसरे दिन कमा लिए. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 10.87 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म को मिले शानदार रिव्यू
मर्दों को दर्द देने के लिए 'स्त्री' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस 'स्त्री' के साथ समाज ने ऐसा बहुत कुछ किया जिसकी वजह से उसने चुड़ैल बनकर बदला लेने की ठान ली. चुड़ैल की ऐसी कहानियां आपने बहुत सुनी होगी लेकिन अमर कौशिक इसे नए तरीके से आपके सामने लेकर आए हैं. इस फिल्म की चुड़ैल पढ़ी-लिखी है, आज्ञाकारी है, वो किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करती... यहां पढें फुल रिव्यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















