एक्सप्लोरर
मदर्स डे : भावुक हुईं बॉलीवुड हस्तियां, मां के नाम दिए ये संदेश...

मुंबई : मदर्स डे (मातृ दिवस) के मौके पर रविवार को माधुरी दीक्षित नेने, लता मंगेशकर, दीपिका पादुकोण, सनी लियोनी, अर्जुन रामपाल और रितेश देशमुख जैसी बॉलीवुड हस्तियां भावुक हो गईं और मां के साथ की बचपन की तस्वीरों को शेयर किया.
उन्होंने हर कदम पर साथ देने वाली और मार्गदर्शन करने वाली रोशनी के रूप में अपनी मां का आभार भी जताया. बॉलीवुड हस्तियों ने इस खास दिन अपनी भावनाओं का इस प्रकार इजहार किया : लता मंगेशकर : नमस्कार. मां के नाम सिर्फ एक दिन क्यों..जबकि हमारा जीवन ही उसका दिया हुआ है. हेमा मालिनी : एक मां की तरफ से सारी माताओं को प्यार, खुशी और आनंदभरे मदर्स डे की शुभकामनाएं. माधुरी दीक्षित : हमें दुनिया में लाने वाली, हमारी परवरिश करने वाली और हमारा सहयोग करने वाली सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं. दीपिका पादुकोण : आपको प्यार मां. मदर्स डे हर दिन... रवीना टंडन : मेरी मां.. बेशर्त प्यार करने वाली और हमेशा माफ कर देने वाली. रितेश देशमुख : मां मतलब बिना शर्त प्यार. मां तुझे सलाम. मदर्स डे की शुभकामनाएं. सनी लियोनी : मदर्स डे की शुभकामनाएं. Happy Mother's Day!! — Sunny Leone (@SunnyLeone) May 14, 2017
सोनम कपूर : मेरा और मेरी मां के बीच का रिश्ता खट्टा-मीठा है, लेकिन मुझे लगता है कि वह इसका आनंद लेती हैं. मदर्स डे की शुभकामनाएं. आपको प्यार मां. सोनाक्षी सिन्हा : मेरे जीवन का प्यार! खूबसूरत महिला आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं. साजिद खान : मेरे सभी दोस्तों और माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं. यह याद रखें कि माताएं हमेशा सही होती हैं, भले ही उस समय आप सहमत नहीं हों. अर्जुन रामपाल : वह मुझे एक बेहतर शख्स बनाना चाहती हैं, वह मुझे शांतिप्रिय बनाती हैं और खास बनाती हैं. आपके बेशर्त प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद मां. मदर्स डे की शुभकामनाएं. कृति सैनन : सबसे खूबसूरत मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं! खुद परेशानी मोल लेकर मेरे परिवार की परेशानी व तनाव दूर करने वाली! ट्विंकल खन्ना : मां और मां जैसी..मासी! दो शानदार महिलाओं द्वारा परवरिश होने पर खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं. मदर्स डे की शुभकामनाएं! हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL

























