Samir Kochhar Birthday: 'जहर' से शुरू हुआ था समीर कोचर का करियर, बचपन से ही बनना चाहते थे एक्टर
Samir Kochhar: उनके अभिनय की तारीफ हर कोई करता है. उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. बात हो रही है समीर कोचर की. आइए जानते हैं उनके बारे में...

Samir Kochhar Unknown Facts: वैसे तो 'जहर' जिंदगी छीनने का काम करता है, लेकिन इसी 'जहर' ने समीर कोचर की जिंदगी बना दी. 23 मई 1980 के दिन दिल्ली में जन्मे समीर कोचर ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के एड्स जागरूकता शो 'हाथ से हाथ मिला' से की थी. इस शो में समीर ने सुगंधा गर्ग के साथ एंकरिंग की थी. वहीं, बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म जहर से हुई थी. इसके अलावा टीवी डेब्यू की बात करें तो उनका करियर डेंजरस से शुरू हुआ था.
अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके समीर
गौरतलब है कि समीर आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टीवी शो में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी. वह अपनी एक्टिंग के कारण फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं, फैंस का दिल जीतने के लिए वह कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. बता दें कि समीर सबसे पहले बॉलीवुड फिल्म जहर में नजर आए थे. उन्होंने इस फिल्म में सीन वर्गीस का किरदार निभाया था.
इन फिल्मों में भी दिखाया अपना जलवा
बता दें कि हाथ से हाथ मिला से टीवी शो में काम करने वाले समीर कोचर बड़े अच्छे लगते हैं, टेस्ट केस, जियो धन धना धन, पवित्र खेल, टाइपराइटर, फोर मोर शॉट्स प्लीज आदि में काम किया. वहीं, वह जहर, बोल्ड, एक से मेरा क्या होगा, जन्नत, चिंताकायला रवि, द मोल, हाइड एंड सीक, चेज, सर्वाइवर इंडिया, डेंजरस इश्क, आइलैंड सिटी, हाउसफुल 3 आदि फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया.
इन फिल्मों में भी की एक्टिंग
गौरतलब है कि रुचिका ओबेरॉय की आईलैंड सिटी में समीर कोचर काम कर चुके हैं. इस फिल्म को वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अच्छी समीक्षा मिली थी. इसके अलावा वह 2016 में रिलीज मैंगो ड्रीम्स में भी नजर आ चुके हैं. गौरतलब है कि समीर कोचर सीसीएल (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) टीम मुंबई हीरोज का भी हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही, साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 3 में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















