Saiyami Kher Birthday: रंगभेद की भी शिकार हो चुकी हैं सैयामी खेर, तीन-तीन भाषाओं में हासिल की कामयाबी
Saiyami Kher: बात हिंदी की हो या तेलुगू और मराठी की, तीनों भाषाओं में वह अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. दरअसल, जिक्र हो रहा है सैयामी खेर का, जिनका आज बर्थडे है.

Saiyami Kher Unknown Facts: 29 जून 1992 के दिन महाराष्ट्र के नासिक में जन्मी सैयामी खेर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सैयामी ने बचपन से ही अभिनय का स्वाद चख लिया था, क्योंकि उनकी दादी उषा किरण अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रहीं, जबकि सैयामी की आंटी तनवी आजमी भी खासी शोहरत बटोर चुकी हैं. बता दें सैयामी के पिता अद्वैत खेर जाने-माने सुपरमॉडल हैं, जबकि बड़ी बहन संस्कृति खेर मराठी फिल्मों का जाना-माना नाम हैं. वहीं, मां उत्तरा म्हात्रे खेर पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं. हालांकि, सैयामी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया और उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रैजुएशन किया था.
ऐसे शुरू हुआ था एक्टिंग का करियर
बेशक सैयामी महाराष्ट्र से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म रे से की थी. इसके बाद वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या में वह लीड रोल में नजर आईं. इस फिल्म के लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड फॉर सुपरस्टार ऑफ टुमारो फीमेल मिला था. मराठी फिल्मों की बात करें तो सैयामी ने 2018 के दौरान फिल्म मौली से इंडस्ट्री में कदम रखा. वहीं, 2020 के दौरान चोक्ड और 2021 के दौरान वाइल्ड डॉग में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया.
वेब सीरीज में भी दिखाया दम
बता दें कि सैयामी वेब सीरीज में भी कदम रख चुकी हैं. सबसे पहले वह स्पेशल ऑप्स में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने ब्रीथ: इनटू द शैडोज और फाड़ू में भी काम किया. हाल ही में सैयामी फिल्म 8 एम मेट्रो में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
रंगभेद की शिकार भी हुईं सैयामी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद सैयामी खेर को रंगभेद के मसले से जूझना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह रंग को लेकर उन्हें ताने मारे जाते थे. साथ ही, सर्जरी कराने की सलाह भी दी जाती थी. वेब सीरीज फाड़ू के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जब मैंने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की, तब मुझे होंठों और नाक की सर्जरी कराने के लिए कहा गया. मुझे अपनी स्किन टोन से कोई दिक्कत नहीं है. मैं जैसी हूं, खुद को पसंद करती हूं, इसलिए मुझे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
Bobby Deol Love Story: पहली नजर में तान्या पर दिल लुटा बैठे थे बॉबी, इस तरह लिखी अपने इश्क की इबारत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















