केजरीवाल की 'एन इंसिग्निफिकेंट मैन' यूट्यूब पर हुई रिलीज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन और संघर्ष पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'एन इंसिग्निफिकेंट मैन' के मेकर्स ने इसे ऑनलाइन रिलीज कर दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन और संघर्ष पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'एन इंसिग्निफिकेंट मैन' के मेकर्स ने इसे ऑनलाइन रिलीज कर दिया है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को 19 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म की प्रोड्यूसर ने कहा है, ''हमें बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट से प्रस्ताव आए थे, लेकिन हमने इसे यूट्यूब पर रिलीज करने का निर्णय लिया, ताकि यह ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. हम चाहते थे कि दर्शक मुफ्त में इस सिनेमा का आनंद उठाएं.''
देश भर में ये फिल्म 17 नवंबर को रिलीज हो गई थी. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों से लेकर अरविंद केजरीवाल के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आम आदमी पार्टी बनी. फिल्म का निर्देशन रांका और विनय शुक्ला ने किया है. इसके निर्माता आनंद गांधी हैं.
Source: IOCL























