पहले डायलॉग के बाद ही दोगुनी कर दी गई थी जगदीप की फीस, ऐसा था बॉलीवुड में उनका सफर
फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कामेडियन जगदीप का भी नाम शामिल हो गया है. बुधवार को दिग्गज अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया.

साल 2020 सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारी साबित हो रहा है. फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल अपने कई उम्दा कलाकार खोए हैं. जिनमें अब फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कामेडियन जगदीप का भी नाम शामिल हो गया है. बुधवार को दिग्गज अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया.
उनके परिवार में बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं. जावेद अभिनेता और डांसर के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने नावेद के साथ लोकप्रिय डांस शो 'बूगी वूगी' किया था. इस शो का निर्देशन नावेद ने किया था.
जगदीप ने अपना करियर 1951 में 'अफसाना' फिल्म से शुरू किया था. 29 मार्च 1939 में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने कई फिल्मों में काम किया. रमेश सिप्पी की की ब्लाकबस्टर फिल्म शोले (1975) से उन्हें विशेष पहचान मिली.
उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
- मध्य प्रदेश के दतिया में जन्मे जगदीप का असली नाम सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उनका जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था. - जगदीप ने बॉलीवुड में करीब 400 फिल्मों में काम किया था. - जगदीप ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उनकी पहली फिल्म बी आर चोपड़ा निर्देशित 'अफसाना' थी. - उन्हें इस किरदार के लिए तीन रुपये बतौर मेहनताना दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन एक डायलॉग के बाद इस राशि को दोगुना कर दिया गया था. - जगदीप ने फिल्मों सिर्फ साइड एक्टर और कॉमेडियन ही नहीं बल्कि लीड रोल भी किए हैं. उन्होंने 'पुराना मंदिर' नाम की एक भुतिया फिल्म में भी अभिनय किया और 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया. - जगदीप आखिरी बार साल 2017 में आई फिल्म 'मस्ती नहीं सस्ती' में नजर आए थे. इसमें उनके साथ जॉनी लीवर, कादर खान, शक्ति कपूर और रवि किशन जैसे कई एक्टर नजर आए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























