Bhool Chuk Maaf BO Collection Day 19: ओटीटी पर रिलीज, 'हाउसफुल 5' से टक्कर, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर अड़ी है 'भूल चूक माफ'
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 19: 'भूल चूक माफ' ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है, फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 19: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' मेकर्स की उम्मीद से ज्यादा आगे निकल गई है. 23 मई, 2025 को रिलीज हुई फिल्म 19 दिनों से सिनेमाघरों में लगी है और हर रोज कमा रही है. खास बात ये है कि अब 'भूल चूक माफ' ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म ने 44.1 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इसके बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई और 'हाउसफुल 5' जैसी बड़ी फिल्म ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. इसके बावजूद 'भूल चूक माफ' का कलेक्शन जारी है.
View this post on Instagram
'भूल चूक माफ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन 45 लाख रुपए, 16वें दिन 95 लाख और 17वें दिन 1.2 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं 18वें दिन भी फिल्म ने 39 लाख रुपए बटोरे थे. अब 'भूल चूक माफ' के 19वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और फिल्म की कमाई फिर बढ़ गई है. इसके मुताबिक राजकुमार राव की फिल्म ने अब तक (रात 11 बजे तक) 50 लाख रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का कुल कलेक्शन 70.09 करोड़ रुपए हो गया है.
ओटीटी पर यहां स्ट्रीम हो रही 'भूल चूक माफ'
'भूल चूक माफ' थिएटर में आने के 15 दिन बाद ही ओटीटी पर रिलीज कर दी गई थी. फिल्म 6 जून, 2025 से ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं 6 जून को 'हाउसफुल 5' भी थिएटर्स में रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. लेकिन क्लैश के बाद भी 'भूल चूक माफ' को दर्शक देख रहे हैं और ये हर रोज ठीक-ठाक कारोबार कर रही है.
View this post on Instagram
राजकुमार राव का वर्कफ्रंट
राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अब फिल्म 'मालिक' में नजर आएंगे. उनकी फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें एक्टर का खूंखार अवतार देखने को मिला है. 'मालिक' 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जहां इसका सामना विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























