Bhabi Ji Ghar Par Hai 7th February 2022 Episode: 'भाबी जी घर पर हैं' में हुई मॉडर्न अंगूरी भाभी की धमाकेदार एंट्री !
Bhabhi Ji Ghar Par Hai Latest Episode में अनीता संग अंगूरी ने बनाया नया प्लान, मॉडर्न अवतार में दिखीं अंगूरी भाभी.

Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाबी जी घर पर हैं ( Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो पिछले काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. 'भाबी जी घर पर हैं' के सभी किरदार विभूति नारायण यानि आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानि रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानि नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) अपने-अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतते आए हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai 8th February 2022 Episode का अपडेट...
भाबी जी घर पर हैं के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है. अंगूरी के बगीचे से, जहां अंगूरी पौधे में पानी ड़ाल रही होती है. दूसरी तरफ से विभुति और अनु मूवी देखकर आ रहे होते हैं. अनु अंगूरी को नमस्ते करती है और कहती हैं कैसी हैं अंगूरी जी आप. अंगूरी कहती है मैं ठीक नहीं हूं तब विभू तुरंत बोलता है क्यों क्या हुआ. इस पर अंगूरी बताती के कि लड्डू के भईया ने उनका बहुत दिल दुखाया है. अनु पूछती हैं कि उन्होंने आपसे क्या कहा तो अंगूरी ने बताया कि लड्डू के भईया मुझे अपने दोस्त के घर ले जाने वाले थे डिनर पर लेकिन लेकर नहीं गए क्योंकि उन्होंने कहा कि तुम मॉर्डन नहीं हो तुम्हें अंग्रेजी नहीं आती इससे दोस्त के सामने मेरा अपमान होगा. अनु कहती है कि तिवारी जी इतना बुरा रवैया रखते हैं वो पुरुषवादी है. लेकिन मेरे पास एक प्लान है.
अनु अगली सुबह वर्कआउट कर रही होती है. तब तिवारी उनके पास जाते हैं और नमस्ते करते हैं. तिवारी जी कहते हैं कि मेरी सुबह को आपको देखकर ही शुरू होती है. अनु कहती है चुप रहिए और मुझे बताइए कि आप मेरा इतना सम्मान क्यों करते हैं. इस पर तिवारी जी कहते है कि आपमें कितने गुण है आप पूरे आप कॉलोनी की सबसे आधुनिक महिला हैं. इस पर अनु का कहती है कि आपके कहने का मतलब है कि अंग्रेजी जानने वाली महिलाएं मॉडर्न महिलाएं हैं और इसलिए आप मॉडर्न महिलाओं के साथ रहना चाहती हैं ताकि आप इस कॉलोनी के सम्मानित कहलाए. इस पर अनीता आगे कहती है कि ठीक है आपको मॉडर्न बीवी चाहिए न, तो मैं आपके लिए अंगूरी को मॉडर्न बनाऊंगा लेकिन तब आप उनके बगल में खड़े होने में भी अजीब महसूस करेंगे.
View this post on Instagram
इस पर अनीता अंगूरी को मॉडर्न बनाने की तैयारी में लग जाती है. फिर शो में एंट्री होती है एक मॉडर्न महिला की. वो होती है अंगूरी जिसे देखकर सभी के होश उड़ जाते हैं. अंगूरी के तेवर भी बदले-बदले लगते हैं.
Kapil Sharma ने शादी का नाम लेकर Rajkummar Rao को छेड़ा तो उल्टा मिला ये जवाब, सकपका गए कॉमेडियन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























