भूत-पिशाच और डायनों पर बनी इन 5 बॉलीवुड फिल्मों को अकेले मत ही देखिएगा, OTT पर अवेलेबल हैं सभी
Best Supernatural Films: इन फिल्मों का हॉरर इतना गजब है कि इन्हें अकेले में देखने में आपके पसीने छूट जाएंगे. यकीन न हो तो लिस्ट में से कोई भी एक फिल्म अकेले देखने की कोशिश करके देखें.

Best Supernatural Films: अगर आप ऐसे दर्शकों में से हैं जिन्हें सुपरनैचुरल फिल्में देखना पसंद है तो हम आपके लिए ऐसी कुछ फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. कमाल की बात ये है कि इन फिल्मों में से एक फिल्म हॉलीवुड या किसी दूसरी फिल्म इंडस्ट्री की नहीं है. ये सभी फिल्में इंडिया बेस्ट सुपरनैचुरल फिल्मों में गिनी जाती हैं.
साथ ही, ये भी जानेंगे कि ये फिल्में अगर आप देखना चाहते हैं तो घर बैठे किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
बुलबुल
साल 2020 में आई इस फिल्म की कहानी अंग्रेजों के जमाने के बंगाल पर बेस्ड हैं. इसमें बुलबुल की कहानी है जिसका रोल तृप्ति डिमरी ने निभाया है. फिल्म की कहानी में फेमिनिजम और वुमन इंपॉवरमेंट की बात करती बुलबुल अचानक से रहस्यमयी महिला के किरदार में दिखती है.फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कमाल है. जंगल के जलने का भयानक नजारा देखकर आपकी रूह तक कांप जाएगी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

भूत
साल 2003 में आई इस फिल्म में अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर थे. फिल्म की कहानी एक कपल की है जो एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होता है. अचानक से उनकी लाइफ में कुछ अजीब चीजें होने लगती हैं क्योंकि उनकी लाइफ में एक भूत की एंट्री होती है और सब कुछ इतना डरावना हो जाता है आप सीट छोड़कर उठ नहीं पाएंगे. इस फिल्म में भूत की छाया में फंसी उर्मिला मातोंडकर ने इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि आज भी उनकी तारीफ होती है. इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

एक थी डायन
2013 में आई इमरान हाशमी, कल्कि केक्लां और कोंकणा शर्मा की इस फिल्म में हुमा कुरैशी भी डराने के लिए मौजूद थीं. इस फिल्म में डायन की खौफनाक कहानी तब और डराती है जब डायन की चोटी वाली किवदंतियां और मुड़े हुए पैर दिखते हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

13 बी
2009 में आई इस फिल्म में आर माधवन दिखे थे. ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसे कल्ट फिल्मों में गिना जाता है. इसकी कहानी 13बी अपार्टमेंट में रह रहे एक परिवार की है. कहानी में ट्विस्ट और थ्रिल तब आता है जब परिवार की जिंदगी में वही घटनाएं घटने लगती हैं जो टीवी शो में दिख रही होती हैं. ये सब कुछ इतना डरावना हो जाता है कि इसे देखने के बाद आप आंखें भी बंद करने का मन नहीं करेंगे. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

शैतान
अजय देवगन और आर माधवन की इस फिल्म में जो शैतानी दिखी थी वो इसके पहले शायद ही किसी फिल्म में दिखी हो. इसे देखते समय आपको अंदाजा भी नहीं लगेगा कि कब एक सीधासादा इंसान शैतान में बदल जाएगा. ये फिल्म 2024 में आई थी और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















