एक्सप्लोरर
जाह्नवी-खुशी से लेकर कार्तिक-कियारा तक; मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर उतरें बॉलीवुड के यंग सितारे
मनीष मल्होत्रा के फेस्टिवल कलेक्शन को पेश करने के लिए रैंप पर जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और अन्नाय पांडे सहित कई बॉलीवुड के यंग सितारे उतरे. जिसने भी इन सितारों को देखा वो देखता ही रह गया.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने गुरुवार रात मुंबई में अपना फेस्टिव कलेक्शन पेश किया. इस कलेक्शन को पेश करने के लिए रैंप पर जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और अन्नाय पांडे सहित कई बॉलीवुड के यंग सितारे उतरे. जिसने भी इन सितारों को देखा वो देखता ही रह गया. इस शो में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों बहनें एक दूसरे को खूबसूरती के मामले में कड़ी टक्कर देती नज़र आईं. यहां जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा के रेड स्ट्रीप्ड गाउन को पेश किया तो वहीं खुशी कपूर स्कर्ट और ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में नज़र आईं.
कार्तिक आर्यन ने शो के बाद मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं.
इस शो में शो-स्टॉपर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बनीं. दोनों की जोड़ी साथ में काफी जम रही थी.View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने शो के बाद मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. इस शो में अन्नया पांडे भी बहन अलाना पांडे के साथ पहुंचीं. दोनों बहने गाउन में सबका ध्यान आकर्षित करती नज़र आईं.View this post on InstagramWalked for my Favourite designer @manishmalhotra05 with the Gorgeous @kiaraaliaadvani ❤️
मनीष मल्होत्रा ने शो खत्म होने के बाद एक सेल्फी शेयर की.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























