Ballerina Box Office Collection Day 2: अब हिट नहीं हो पाएगी 'हाउसफुल 5'? 'बैलेरीना' की वजह से बढ़ी अक्षय कुमार की टेंशन!
Ballerina Box Office Collection Day 2: 'हाउसफुल 5' की बढ़ती हुई कमाई पर क्या हॉलीवुड फिल्म 'बैलेरीना' फुल स्टॉप लगाने वाली है? आंकड़ों से समझिए पूरी बात

Ballerina Box Office Collection Day 2: फेमस हॉलीवुड फिल्म 'जॉन विक' के इंडिया में लाखों-करोड़ों फैंस हैं. अब इस फिल्म की स्पिन ऑफ 'बैलेरीना' इंडिया में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज को दो दिन हो चुके हैं और फिल्म का शुरुआती कलेक्शन से जुड़ा जो डेटा सामने आया है वो 'हाउसफुल 5' के दर्शक छीनते दिख रहा है या नहीं ये समझते हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर उम्मीद है कि उनकी ये कॉमेडी फिल्म उनके फ्लॉप करियर में एक हिट फिल्म बनकर जुड़ सकती है. तो चलिए जानते हैं कि हॉलीवुड फिल्म 'बैलेरीना' कितनी कमाई कर रही है और क्या ये अक्षय की फिल्म को नुकसान पहुंचा रही है.
'बैलेरीना' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, 'बैलेरीना' ने पहले दिन 1.6 करोड़ रुपये की कमाई की. तो वहीं दूसरे दिन 10:40 बजे तक फिल्म की कमाई 2.65 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 4.25 करोड़ रुपये हो चुका है.
'बैलेरीना' पहुंचा रही है 'हाउसफुल 5' को नुकसान?
'हाउसफुल 5' का 7वें दिन का कलेक्शन देखें तो ये 7.50 करोड़ रुपये था, लेकिन 8वें दिन ही ये कलेक्शन घटकर 6.60 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, 'बैलेरीना' ने पहले दिन हिंदी से सिर्फ 25 लाख रुपये कमाए थे. जाहिर है कि फिल्म ने 'हाउसफुल 5' के दर्शक नहीं छीने.
हालांकि, शनिवार की छुट्टी की वजह से हॉलीवुड फिल्म की आज की कमाई में इजाफा हुआ है. लेकिन वो इजाफा 'हाउसफुल 5' की कमाई में भी हुआ है. ये आंकड़े देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि जॉन विक की दुनिया के एक्शन हाउसफुल की कॉमेडी पर भारी पड़ रही है.
View this post on Instagram
'बैलेरीना' के बारे में
कीनू रीव्स की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म के चौथे पार्ट को 2023 में रिलीज करने के बाद माना जा रहा था कि ये फिल्म आखिरी होने वाली है. हालांकि, फिल्म के फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने पहले तो 'द कॉन्टिनेंटल' नाम की वेब सीरीज बनाई जो इस फिल्म की कहानी का प्रीक्वल थी.
अब मेकर्स ने इस फिल्म का स्पिन ऑफ भी बना दिया जिसका पूरा नाम ही 'फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक: बैलेरीना' रखा गया है. इस फिल्म में अना दि अरमास लीड में हैं तो वहीं कीनू रीव्स भी फिल्म का अहम हिस्सा बनकर दिखे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















