‘साहो’ के बाद ‘बाहुबली’ प्रभास हो गए हैं ऐसे, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में जुटे हुए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ हुआ है.

मुंबई: दक्षिण भारत की फिल्मों के दिग्गज अभिनेता प्रभास की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनका वज़न काफी बढ़ा हुआ नज़र आ रहा है. ये तस्वीरें सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्देशक एस. एस. राजामौली की अगली फिल्म RRR लॉन्च के दौरान की हैं. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में हैं. ‘बाहुबली’ पार्ट 1 और 2 में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभास तस्वीरों में काफी बदले हुए नज़र आ रहे हैं.
प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में जुटे हुए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ हुआ है. हालांकि फिल्म के टीज़र में प्रभास काफी फिट दिखाई दिए, लेकिन चंद रोज़ बाद ही उनकी ये तस्वीरें जब सामने आईं तो उनका वज़न बढ़ा हुआ नज़र आया.
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ‘साहो’ के बाद निर्देशक राधा कृष्णा के साथ फिल्म करेंगे. ये एक रोमांटिक एंटरटेनमेंट फिल्म होगी. कहा जा रहा है कि प्रभास इसी फिल्म के लिए अपना वज़न बढ़ा रहे हैं. फिल्म का नाम क्या होगा इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है. हालांकि खबर है कि फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े मेन लीड के तौर पर नज़र आएंगी.
गौरतलब है कि प्रभास फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मशहूर हो गए थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















