एक्सप्लोरर
आयुष्मान की 'बधाई हो' ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, अजय देगवन की फिल्म भी छोड़ा पीछे
Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' 100 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल करते हुए साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल हो गई है.

फिल्म 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद इसमें मुख्य किरदार निभाने वालों में से एक अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि यह सफलता पटकथाओं के उनके चुनाव को मान्यता देती है. एक बयान में कहा गया कि 'बधाई हो' अपनी रिलीज होने के 17वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. यह जंगली पिक्चर्स की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म है. इससे पहले आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म राजी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी.
आयुष्मान खुराना ने कहा, "इससे मुझे काफी विश्वास मिला है कि मेरा स्क्रिप्ट चुनने का तरीका सही है. मैंने हमेशा खुद से फैसला लिया है और अपने विश्वास पर स्क्रिप्ट को चुना है. यह एक बड़ी मान्यता है और स्क्रिप्ट के चयन के मामले में इससे मेरे विश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई है." साल की टॉप 10 फिल्मों में हुई शामिल आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' सिर्फ 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हुई है बल्कि साल की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इस लिस्ट में आयुष्मान की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म 'रेड' को पीछे छोड़ते हुए 9वें स्थान पर आ गई है. इसके अलावा इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर रणबीर कपूर की 'संजू' है, वहीं दूसरे स्थान पर दीपिका-रणवीर की 'पद्मावत' है. तीसरे पायदान की बात करें तो सलमान की 'रेस 3' फिलहाल तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' चौथे, श्रद्धा की 'स्त्री' पांचवे, आलिया की 'राजी' छठे, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' सातवें और अक्षय की 'गोल्ड' आठवें स्थान पर है.
'बधाई हो' में आयुष्मान ने एक ऐसे बालिग बेटे का किरदार निभाया है, जिसके माता-पिता को फिर से संतान होने वाली है और जो इस मामले में समाज की रूढ़ मान्यताओं से निपटने की दुविधा से गुजरता है. आम तौर से सिनेमा में नहीं उठाए जाने वाले इस विषय को संवेदनशीलता से फिल्माए जाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा के साथ सुरेखा सीकरी, नीना गुप्ता व गजराज राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.TOP GROSSERS - 2018 1 #Sanju [June] 2 #Padmaavat [Jan] 3 #Race3 [June] 4 #Baaghi2 [March] 5 #Stree [Aug] 6 #Raazi [May] 7 #SKTKS [Feb] 8 #Gold [Aug] 9 #BadhaaiHo [Oct] 10 #Raid [March] Hindi movies. Nett BOC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















