Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसें गिन रही 'बैडएस रविकुमार', अब मुट्ठीभर कमाई करने में भी छूट रहे पसीने
Badass Ravi Kumar Box Office Collection: 'बैडएस रविकुमार' की बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी हालत हो चुकी है. इस फिल्म को चंद लाख कमाने में भी अब काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 6: हिमेश रेशमिया के करियर की 10वीं फिल्म 'बैडएस रविकुमार' ने रिलीज से पहले तो काफी हाईप क्रिएट कर दिया था. दरअसल फिल्म के ट्रेलर ने इसे लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. लेकिन रिलीज के बाद 'बैडएस रविकुमार' को क्रिटिक्स से बेहद खराब रिव्यू मिला. हालांकि इसने शुरुआत अच्छी की लेकिन फिर दूसरे ही दिन इसकी लुटिया डूब गई. तब से लेकर आज का दिन है 'बैडएस रविकुमार' अपनी कमाई की रफ्तार नहीं बढ़ा पाई है. चलिए यहां जानते हैं हिमेश की फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन कितना रहा है?
'बैडएस रविकुमार' ने 6ठे दिन कितना किया कलेक्शन
'बैडएस रविकुमार' ने 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को खुशी कपूर और जुनैद खान की लवयापा के साथ ही री रिलीज फिलम सनम तेरी कसम से क्लैश करना पड़ा था. हालांकि सनम तेरी कसम ने 'बैडएस रविकुमार' की कमर तोड़कर रख दी और अच्छी ओपनिंग करने के बावजूद दूसरे ही दिन इसकी बत्ती गुल हो गई. यहां तक कि वीकेंड पर भी 'बैडएस रविकुमार' दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई और फिर वीकडेज में तो इसका बुरा हाल हो गया और ये लाखों में सिमट गई. अब आलम ये है कि 'बैडएस रविकुमार' के लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो
- 'बैडएस रविकुमार' ने रिलीज के पहले दिन 2.75 करोड़ कमाए थे.
- दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 27.27 फीसदी की गिरावट आई और इसने 2 करोड़ का कलेक्शन किया.
- तीसरे दिन 'बैडएस रविकुमार' की कमाई 30 फीसदी घट गई और इसने 1.4 करोड़ ही कमाए.
- चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 57.14 फीसदी की गिरावट आई और इसने 60 लाख कमाए.
- वहीं पांचवें दिन 'बैडएस रविकुमार' की कमाई 16.67 फीसदी घटी और इसका कारोबार 50 लाख रुपये रहा.
- अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बैडएस रविकुमार' ने रिलीज के छठे दिन 55 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ 'बैडएस रविकुमार' की 6 दिनों की कुल कमाई अब 7.85 करोड़ रुपये हो गई है.
'बैडएस रविकुमार' 10 करोड़ से इंचभर दूर फिर भी होगी फ्लॉप
'बैडएस रविकुमार' बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता होने वाला है और 20 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म अपना आधा बजट भी नहीं वसूल कर पाई है. हालांकि अब ये 10 करोड़ से इंचभर दूर है लेकिन 14 फरवरी को सिनेमाघरों में विक्की कौशल की छावा रिलीज होने के बाद 'बैडएस रविकुमार' के लिए मुट्ठीभर कमाई करने का भी मौका नहीं बचेगा. यूं कहिए कि ये पर्दे से ही उतर जाएगी. ऐसे में 'बैडएस रविकुमार' के लिए 10 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें:-महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करने से लेकर जिम से बैन होने तक, ये हैं Ranveer Allahbadia की 5 कंट्रोवर्सीज
टॉप हेडलाइंस

