Badass Ravi Kumar BO Collection Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर घटी 'बैडएस रवि कुमार’ की कमाई, तीन दिन में इतना किया कलेक्शन
Badass Ravi Kumar BO Collection: ‘बैडएस रवि कुमार’ की ओपनिंग दमदार रही थी. हालांकि वीकेंड पर फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है.

Badass Ravi Kumar BO Collection Day 3: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ 7 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी और इसका क्लैश खुशी-जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ से हुआ था. दिलचस्प बात ये है कि ‘बैडएस रवि कुमार’ को क्रिटिक्स से खराब रिव्यू मिला था बावजूद इसके हिमेश रेशमिया की फिल्म ने ‘लवयापा’ को मात देकर और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. चलिए यहां जानते हैं ‘बैडएस रवि कुमार’ ने वीकेंड पर कितने नोट कमाए?
‘बैडएस रवि कुमार’ ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया?
कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित बॉलीवुड एक्शन एंटरटेनर ‘बैडएस रवि कुमार’ का रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था. दरअसल ट्रेलर के बाद फिल्म के डायलॉग और वन लाइनर खूब फेमस हुए जिसके बाद फिल्म का क्रेज भी बढ़ गया. हालांकि ‘बैडएस रवि कुमार’ को क्रिटिक्स ने नकार दिया. लेकिन ‘बैडएस रवि कुमार’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है.
गौर करने वाली बात है कि सिनेमाघरों में इस समय नई रिलीज लवयापा से लेकर दोबारा रिलीज हुई सनम तेरी कसम और इंटरस्टेलर मौजूद हैं. यहां तक कि दर्शकों के पास स्काई फोर्स और देवा का भी ऑप्शन है. इतनी सारी फिल्मों की भीड़ के बीच भी ‘बैडएस रवि कुमार’ अपना जादू चलाने में कामयाब रही है. वहीं फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो
- ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन 2.75 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसेर दिन फिल्म की कमाई में 27.27 फीसदी की गिरावट आई और इसने 2 करोड़ कमाए
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 1.40 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘बैडएस रवि कुमार’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 6.15 करोड़ रुपये हो गई है.
‘बैडएस रवि कुमार’ क्या वसूल पाएगी बजट
‘बैडएस रवि कुमार’ का बजट 20 करोड़ रुपये है. इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि ओपनिंग डे के बाद से ‘बैडएस रवि कुमार’ की कमाई में गिरावट जारी है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘बैडएस रवि कुमार’ वीकडेज में कितनी कमाई कर पाती है. वैसे भी फिल्म के पास कमाई करने के लिए बस कुछ ही दिन और हैं क्योंकि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में विक्की कौशल की छावा रिलीज हो रही है. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘बैडएस रवि कुमार’ अपना बजट वसूल कर पाती है या नहीं.
‘बैडएस रवि कुमार’ स्टार कास्ट
‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, प्रभु देवा, सनी लियोनी, सौरभ सचदेव, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा, जॉनी लीवर और अनिल जॉर्ज जैसे कलाकार भी हैं.
ये भी पढ़ें:-‘अपने पिता का नाम मत खराब करो’, जब सनी देओल पर बिफर उठी थीं ये एक्ट्रेस, जानें किस्सा
Source: IOCL





















