Azaad Box Office Collection Day 6: ‘आजाद’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, मुट्ठीभर कमाई करना भी हुआ मुश्किल, रूला देने वाला है 6 दिनों का कलेक्शन
Azaad Box Office Collection: अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी हालत में पहुंच चुकी है. फिल्म के लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो गया है.

Azaad Box Office Collection Day 6: अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित और न्यू टैलेंट अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. इस फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. वीकडेज में तो ये लाखों में सिमट चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘आजाद’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘आजाद’ ने छठे दिन कितनी की कमाई?
आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा निर्मित, ‘आजाद’ से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है दिलचस्प बात यह है कि सिंघम अभिनेता ने खुद फिल्म में एक एक्सटेंडेड कैमियो रोल प्ले किया है. हालांकि 17 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म को इमरजेंसी से क्लैश का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. ‘आजाद’ के मुकाबले कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की कमाई ज्यादा है. इन सबके बीच ‘आजाद’ की कमाई की बात करें तो
- आज़ाद ने अपने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन इस हिस्टोरिकल फिल्म की कमाई 1.33 करोड़ रुपए रही.
- तीसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
- चौथे दिन ‘आजाद’ की कमाई 65 लाख रुपए रही.
- पांचवें दिन फिल्म ने 64 लाख का कलेक्शन किया.
- वहीं अब ‘आजाद’ की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आजाद’ ने रिलीज के छठे दिन 54 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘आजाद’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 6.38 करोड़ रुपये हो गई है.
‘आजाद’ का होने वाला है पैकअप?
आज़ाद को दर्शकों से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है , जो बॉक्स ऑफिस पर इसके निराशाजनक परफॉर्मेंस की बड़ी वजह रही है. वहीं अब सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स रिलीज होने वाली है, स्काई फोर्स के आने के बाद ‘आजाद’ का भी पैकअप होना तय दिख रहा है. वहीं अगर ‘आजाद’ अक्षय कुमार की फिल्म के सामने टिके रहने में कामयाब रहती है तो भी यह अपने पूरे प्रदर्शन में 7 करोड़ रुपये से 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाएगी.
Source: IOCL





















