Atrangi Re: सारा अली खान और अक्षय कुमार ने शुरू की 'अतरंगी रे' की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर फैंस से मांगी 'ब्लेसिंग'
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस सारा अली खान ने 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू कर दी है. दोनों ने सेट पर एक-एक तस्वीर शेयर की है. अक्षय कुमार ने फैंस से शुभकामनाएं और प्यार मांगा है. जबकि सारा अली खान ने अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटमेंट और खुशी जताई है.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सारा अली खान ने फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में धनुष अहम किरदार में हैं. सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इसके एक घंटे बाद अक्षय कुमार ने भी सेट से सारा को ज्वाइन करने की जानकारी दी और सोशल मीडिया पर वही तस्वीर शेयर की, जो सारा ने की थी.
अक्षय कुमार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"इन तीन जादुई शब्दोंः लाइट, कैमरा, एक्शन में जो खुशी है, उसका कोई मेल नहीं है. अतरंगी रे के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है." इसके साथ उन्होंने बताया कि इसमें एआर रहमान का म्यूजिक है. फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी.
यहां देखिए अक्षय कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट-
अक्षय कुमार के साथ काम करके खुश हैं साराView this post on Instagram
इससे पहले सारा अली खान ने इसी ही तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"अतरंगी रे और भी रंगीन हो गई है. अक्षय कुमार आपके साथ काम करके काफी खुशी, एक्साइटेड और थैंकफुल महसूस कर रही हूं." इस तस्वीर में सारा अली खान और अक्षय कुमार मुस्कराते हुए एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. अक्षय ने सारा के कंधे पर हाथ रखा हुआ है जबकि शारा ने अक्षय की पीठ पर पकड़ा हुआ है.
यहां देखिए सारा अली खान का इंस्टाग्राम पोस्ट-
इस साल मार्च में शुरू होनी थी शूटिंगView this post on Instagram
फिल्म का एलान इस साल की शुरुआत में हुआ था. इस फिल्म की शूटिंग मार्च में वाराणसी में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था. सारा अली खान ने पहले ही शूटिंग शुरू कर दी थी. टीम ने दोबारा से अक्टबूर में प्रोडक्शन शुरू किया इसका दूसरा शेड्यूल मदुरई में शूट होगा.
ये भी पढ़ें-
फिल्म 'Om: The Battle Within' का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च, एक्शन में दिखाई दिए आदित्य रॉय कपूर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















