कुत्तों के लिए बीवी को तलाक? 3 साल में टूटी एक्टर की शादी, 16 साल छोटी हसीना संग जुड़ा नाम!
इस एक्टर की शादी टूटने के पीछे मजेदार कहानी है. ना तो कोई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और ना परिवार का कलेश. ना कोई आपसी मतभेद बस पति पत्नी के बीच आए गए कुत्ते.

बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया में कुछ भी हो सकता है. यहां पति-पत्नी का तलाक आपसी मदभेद की वजह से नहीं बल्कि कुत्तों की वजह से भी हो सकता है. यहां हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो हैं अरुणोदय सिंह. एक्टर को आपने जिस्म 2, ब्लैकमेल और अपहरण जैसी फिल्मों में देखा होगा.
शानदार एक्टिंग की वजह से अरुणोदय ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. अरुणोदय मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के पोते हैं. एक्टर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में रही शादी के 3 साल बाद अरुणोदय का तलाक लेना.
इस शादी के टूटने के पीछे की अजीबो-गरीब वजह. एक्टर ने एक विदेशी हसीना संग शादी की थी. इतना तलाक अफेयर और लड़ाई की वजह से नहीं हुआ बल्कि कुत्तों की वजह से हुआ था.बता दें गोवा की एक ट्रिप के दौरान अरुणोदय की मुलाकात कनाडा की रहने वाली ली एल्टन से हुई थी.
दोनों ने करीब एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया था और 2016 में शादी कर ली. कपल की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, जिसमें कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई थीं. हालांकि, धूमधाम से हुई ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. अरुणोदय की एक्स वाइफ पेशे से योगा ट्रेनर थीं उनकी लाइफस्टाइल एक्टर से एकदम अलग थी.
View this post on Instagram
एक्टर को कुत्तों से गहरा लगाव है. लेकिन ली को कुत्तों की हरकतें खातकर उनका भौंकना और आपस में लड़ना, सहन नहीं होता था. धीरे-धीरे मामूली सा झगड़ा बड़ा बना और बात तलाक तक पहुंच गई. 2019 में इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया. अरुणोदय ने कुत्तों को नहीं बल्कि पत्नी से अलग होना ज्यादा ठीक समझा.
पिछले साल खबरें थीं कि वो तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं. तारा और अरुणोदय काफी अच्छे दोस्त रहे हैं, दोनों की उम्र में 16 साल का फासला है. हालांकि, तारा और अरुणोदय ने कभी भी अफेयर की खबरों पर कुछ नहीं कहा. बता दें तारा अब वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:-अली गोनी की बहन इल्हाम गोनी के आगे जैस्मिन भसीन भी हैं फीकी, देखें ये 10 तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















