एक्सप्लोरर
सोनम कपूर को लेकर बोले अर्जुन कपूर, आपकी जैसी बहन पाने पर मुझे गर्व है
फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में काम करने के लिए अर्जुन कपूर ने अपनी चचेरी बहन सोनम के. आहूजा की तारीफ करते हुए उन्हें साहसी कहा है.

फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में काम करने के लिए अर्जुन कपूर ने अपनी चचेरी बहन सोनम के. आहूजा की तारीफ करते हुए उन्हें साहसी कहा है. अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्हें अभिनेत्री और अपने चाचा अनलि कपूर पर गर्व है कि दोनों ने ऐसी पटकथा चुनी जिसे वे दुनिया की धारणाओं से परे मानते हैं. अर्जुन ने मंगलवार को बचपन की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह सोनम के साथ हैं और कहा कि फिल्म 'नीरजा' की अभिनेत्री उनकी जिंदगी में पहली ऐसी लड़की हैं, जिनके साथ वह बाहर घूमना-फिरना पसंद करते हैं. अभिनेता ने कहा कि वह बचपन से सोनम का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं और वह उनकी जिदंगी में हमेशा पहली ऐसी लड़की रहेंगी जिनके साथ वह बाहर जाना व घूमना-फिरना चाहेंगे. उन्होंने फिर कहा कि उन्हें 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की पटकथा चुनने के लिए सोनम और अनिल पर गर्व है.
Me trying to get this Ladki's attention since childhood & her finally noticing then looking straight at the camera & not me !!! @sonamakapoor from the time I remember u will always be the first ladki in my life that I loved hanging out with... (1/2) pic.twitter.com/9vzt1l57Pm
— Arjun Kapoor (@arjunk26) January 29, 2019
अर्जुन ने लिखा, "दुनिया की धारणाओं से परे जैसी पटकथा चुनने और इसमें विश्वास करने के लिए मुझे आप पर और अनिल कपूर पर गर्व है. आप साहसी और खूबसूरत हैं. आपकी जैसी बहन पाने पर मुझे गर्व है. दिल से बच्ची रहो, जैसी आप हैं और एक फरवरी (फिल्म रिलीज) के लिए शुभकामना." फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव भी हैं. यह एक फरवरी 2019 को रिलीज हो रही है.so proud of u & @AnilKapoor for going out on a limb & choosing a script u believed in beyond the perceptions of the world. U r courageous & beautiful. Proud to have a sister like you. Stay the child at heart that you are & all the best for 1st feb.#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga (2/2)
— Arjun Kapoor (@arjunk26) January 29, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























