स्माइल के साथ फूलों संग दिए पोज, सादगी के साथ अनुष्का शर्मा ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, तस्वीर में दिखाई झलक
Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने बीते दिन अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.

Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने गुरुवार 1 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस और फ्रेंड्स एक्ट्रेस को खूब बर्थडे विशेज भी भेजे. वहीं अभिनेत्री ने अब सभी के प्रति आभार जताया है. शुक्रवार की सुबह अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर की.
अनुष्का शर्मा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 2 मई, शुक्रवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. फोटो में अनुष्का सादगी भरे अंदाज में मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का सिंपल सा कुर्ता पहना हुआ है और वे इसमें काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस चारों तरफ से फूलों से घिरी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ अनुष्का ने अपने फैंस को थैंक्यू कहते हुए लिखा, "बर्थडे पर आपके प्यार के लिए थैंक्यू. "
View this post on Instagram
विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का पर लुटाया था प्यार
इससे पहले गुरुवार को अनुष्का के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए उनके बर्थडे की पार्टी की एक प्यारी तस्वीर के साथ एक इमोशनल नोट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, "मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे जीवन साथी, मेरे सेफ प्लेस, माई बेस्ट हाफ, मेरी सबकुछ... हम हर दिन आपसे और ज्यादा प्यार करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो माई लव," विराट की अनुष्का के लिए ये प्यार भरी पोस्ट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात 2013 में एक टीवी एड की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार होते देर नहीं लगी हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा. 2017 में, उन्होंने इटली में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी कर ली थी. इस जोड़े ने जनवरी 2021 में अपनी बेटी वामिका का वेलकम किया था. बाद में फरवरी 2024 में, वे कपल ने बेटे अकाय का वेलकम किया था तब से ये जोड़ी लंदन में है.
अनुष्का शर्मा वर्कफ्रंट
इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. यह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है. इस फिल्म से वह छह साल बाद फिल्मी दुनिया में कमबैक कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था. अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा, हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज़ की तारीख अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-साउथ सुपरस्टार अजित कुमार क्या छोड़ रहे हैं फिल्म इडस्ट्री? एक्टर बोले-'मुझे रिटायर होने के लिए मजबूर...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















