कोल्हापुर की मेहंदी आर्टिस्ट ने किया इंटरनेशनल स्टार रेहाना के मेकअप को कॉपी, वीडियो में पट-पट बोल रही इंग्लिश, मिले 12 मिलियन व्यूज
Mehendi Artist Viral Video: कोल्हापुर की एक मेहंदी आर्टिस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो मेकअप करती नजर आ रही हैं.

Mehendi Artist Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में रातोरात लोग फेमस हो जाते हैं. इन दिनों एक कोल्हापुर की मेहंदी आर्टिस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मेकअप ट्यूटोरियल देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो की खास बात ये है कि वो इंटरनेशनल स्टार रेहाना के मेकअप को री-क्रिएट करती हैं. रेहाना ने जब अनंत अंबानी के जामनगर प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में हिस्सा लिया था तो उनका लुक काफी वायरल हुआ था.
मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो वायरल
अब मेकअप आर्टिस्ट सोनाली ने इंस्टाग्राम पर रेहाना का लुक री-क्रिएट करते हुए वीडियो बनाया. इस वीडियो में वो इंग्लिश बोलती हुई भी नजर आईं. उन्होंने बहुत शानदार तरीके से मेकअप ट्यूटोरियल दिया. उनका मेकअप स्टाइल देख यूजर्स भी बोलने लगे हमें भी मेकअप सिखा दो. लोगों को उनका इंग्लिश बोलने का एक्सेंट भी पसंद आया. इस वीडियो को अभी तक 12.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं और बोल रहे हैं कि ये है रियल टैलेंट. ऐसे लोगों को आगे बढ़ना चाहिए.
View this post on Instagram


यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं असली टैलेंट. वहीं दूसरे ने लिख- मैंने स्माइल करते हुए इनका पूरा वीडियो देख लिया. मुझे उम्मीद है कि ये इन्हें हाइप, सपोर्ट मिलेगा. ये हैं असली इंफ्लुएंसर. एक यूजर ने लिखा- आग लगा दी. एक ले लिखा- आप ओरिजनल से ज्यादा अच्छे लग रहे हैं. इसी तरह के तमाम कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं.
सोनाली की बत करें तो वो कोल्हापुर से हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 90 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो मेकअप और मेहंदी के रील्स वीडियोज शेयर करती हैं.
Source: IOCL





















