Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' को कितने करोड़ की ओपनिंग मिलेगी? जानें कलेक्शन प्रीडिक्शन
Kesari 2 Box Office Collection Day 1 Prediction: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म भी जल्द पर्दे पर दस्तक देगी. इससे पहले यहां जानते हैं फिल्म कितने करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.

Kesari 2 Box Office Collection Day 1: सलमान खान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई है. अब सभी की निगाहें अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्मों पर है. खासतौर पर अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' से काफी उम्मीदें हैं. 'केसरी 2' की बात करें तो ये साल की मच अवेटेड फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शको से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के लिए एक्साइटमेंट के साथ उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. चलिए ऐसे में जानते हैं कि अक्षय कुमार की ये फिल्म कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है.
'केसरी 2' कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये कोर्टरूम ड्रामा जलियांवाला बाग के नरसंहार पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, ‘केसरी 2’ के टीज़र और स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फिल्म के लिए अच्छा बज क्रिएट कर दिया है.
वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बज को देखते हुए ‘केसरी 2’ से रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की उम्मीद है. हालांकि ये सिर्फ प्रीडिक्शन हैं सही आंकड़े तो फिल्म की रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएंगे.
View this post on Instagram
अक्षय की 'स्काई फोर्स' ने कितने करोड़ से की थी ओपनिंग
बता दें कि अक्षय कुमार की पिछले साल आई कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. वहीं इस साल अक्षय ने जनवरी महीने में स्काई फोर्स से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं स्काई फोर्स के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 12.25 करोड़ से ओपनिंग की थी. ये फिल्म साल की 100 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है. देखने वाली बात होगी कि क्या केसरी चैप्टर 2 रिलीज होने के बाद स्काई फोर्स के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे पाती है या नहीं.
'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर कब हो रहा रिलीज?
इन सबके बीच बता दें कि 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर कल 3 अप्रैल को रिलीज होगा एक नया पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "1650 गोलियां, 10 मिनट और 1 आदमी जिसने इसके खिलाफ दहाड़ा. भारत को हिलाकर रख देने वाले भयानक नरसंहार के पीछे की सच्चाई का गवाह बनें 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर कल रिलीज होगा. 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में."
View this post on Instagram
'केसरी चैप्टर 2' के बारे में
करण त्यागी द्वारा निर्देशित, केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे. आर माधवन भी नेविल मैककिनले के किरदार में एक वकील हैं. अनन्या ने दिलरीत कौर का किरदार निभाया है. इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















