घरवालों को बिना बताए 13 साल छोटे मुस्लिम एक्टर से की थी शादी, दो बच्चों के बाद लेना पड़ा तलाक
Amrita Singh Persona Life: अमृता सिंह और सैफ अली खान की लव स्टोरी और तलाक काफी चर्चा में रहा था. उन्होंने घरवालों को बिना बताए शादी कर ली थी.

Amrita Singh Persona Life: एक्ट्रेस अमृता सिंह की पर्सनल लाइफ हमेशा काफी चर्चा में रही हैं. उन्होंने 13 साल छोटे मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. सैफ से शादी सुर्खियां बनी थीं. सैफ अली खान अमृता सिंह के दीवाने थे. दोनों की शादी 13 साल चली थी. लेकिन फिर तलाक हो गया था.
सैफ और अमृता की शादी
सैफ अली खान और अमृता सिंह की मुलाकात फिल्म ये दिल्लगी के सेट पर हुई थी. उस वक्त सैफ नए थे और अमृता काफी सीनियर थीं. दोनों ने 3 महीने डेट किया था. सैफ और अमृता ने 1991 में सीक्रेट मैरिज की थी. ये शादी इतनी सीक्रेट थी कि उन्होंने घरवालों को भी नहीं बताया था. क्योंकि उन्हें घरवालों के रिएक्शन का डर था. सैफ और अमृता ने शादी के बाद अपनी-अपनी फैमिली को इंफॉर्म किया था.
View this post on Instagram
दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. उन्होंने 13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया और 2004 में अलग हो गए. दोनों के रिश्ते में काफी अनबन रही. सैफ और अमृता के 2 बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. सारा अली खान अक्सर अपने पेरेंट्स के रिश्ते को लेकर कहती हैं दो लोग अगर किसी रिश्ते में रहकर खुश नहीं है और वो अलग-अलग खुश हैं तो उन्हें अलग रहना चाहिए.
अब सैफ और अमृता अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. सैफ अली खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान से शादी कर ली है. सैफ और करीना के दो बच्चे हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान. वहीं अमृता अपने प्रोफेशनल करियर पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने दोनों बच्चों की परवरिश की है. सैफ और अमृता के दोनों बच्चे फिल्म लाइन से जुड़े हैं. सारा अली खान ने 2018 में केदारनाथ में डेब्यू किया था. वहीं इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से इसी साल डेब्यू किया है.
ये भी पढ़ें- समर में देसी के साथ दिखना है कूल? परफेक्ट है अनन्या पांडे का ये फ्लोरल साड़ी लुक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















