Amitabh Bachchan ने किया ऐसा पोस्ट, पूरा सोशल मीडिया गूंज उठा 'हर हर महादेव' के नारों से
Amitabh Bachchan Tweets: अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट से आज ऐसा पोस्ट किया है कि पूरी ट्विटर ही भक्तिमय हो गया है.

Amitabh Bachchan Tweet: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर कुछ ब्लैंक ट्वीट्स कर रहे थे. यह असामान्य व्यवहार सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक पहेली बन गया था.
इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया. एक्टर के फैंस ने उनका इस चीज पर साथ दिया. जहां उनके वफादार फैंस ने इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया टीम की लापरवाही बताया. ट्रोलर्स उनकी खिल्ली उड़ाने से बाज नहीं आए.
बिग बी के इस पोस्ट से पूरा सोशल मीडिया गूंजने लगा
अमिताभ बच्चन ने अपनी ट्रोलिंग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई. लेकिन 16 जून को उन्होंने महादेव का एक फोटो शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा– हर हर महादेव!! इसके बाद फैंस और नेटीजंस ने कमेंट बॉक्स में जमकर नारे लगाए.
कई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. कई यूजर्स ने इसे उनके खाली ट्वीट्स का आध्यात्मिक जवाब माना, जबकि कुछ ने इसे साधारण धार्मिक पोस्ट बताया. इसके बाद ट्रोलर्स का शोर काफी हद तक शांत हो गया. नेटिजंस ने उनकी ट्रोलिंग बंद कर दी.
T 5412(i) - हर हर महादेव !! 🕉🕉 pic.twitter.com/Njvpv9YVvw
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 16, 2025
अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट
चाहे वह ब्लैंक ट्वीट्स हों या आध्यात्मिक संदेश, उनकी हर पोस्ट चर्चा का विषय बन ही जाती है.अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर कल्कि 2898 AD में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था.
कल्कि के बाद कई रिपोर्ट्स ने ये दावा किया कि महानायक ने कल्कि के दूसरे पार्ट यानी कल्कि 2 की शूटिंग मई से शुरू कर दी है. फिल्म के दूसरे पार्ट में सुमति और उनके बच्चे की कहानी दिखाई जाएगी.
अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन सुमति के बच्चे की रक्षा करेंगे. इसके बाद अमिताभ बच्चन जल्द कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में बतौर होस्ट नजर आएंगे. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की माने तो केबीसी का नया सीजन इस साल अगस्त में आएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















