‘क्या तुम्हें इसलिए पढ़ाया-लिखाया?’...जब अभिषेक बच्चन पर बुरी तरह भड़के थे बिग बी, एक्टर ने किया खुलासा
Abhishek Bachchan Kissa: आज हम आपको अमिताभ बच्चन का वो किस्सा बता रहे हैं. जब पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें जमकर डांट लगाई थी. जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था.

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए उनकी फिल्म ‘सरकार’ का एक किस्सा लाए हैं. जिसमें पहली बार उन्होंने पिता अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर की थी. एक दिन फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ था कि बिग बी ने अपने लाडले अभिषेक को जमकर डांट लगाई थी.
‘सरकार’ के सेट पर बिग बी हुए थे अभिषेक से खफा
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र किया था. एक्टर ने बताया था कि, ‘उनकी फिल्म ‘सरकार’ की शूटिंग साल 2004 में शुरू हुई थी. इसमें वो पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे थे. ऐसे में काफी डरे हुए भी थे. सेट पर पहले दिन उनका शूट बिग बी के साथ था और उस सीन में उन्हें सिर्फ एक साधारण डायलॉग 'जी' कहना था, लेकिन वो इतना नर्वस हो गए कि कांपने लगे.’

अमिताभ ने लगाई थी बेटे अभिषेक को डांट
अभिषेक ने बताया कि, ‘उस शॉट के खत्म होने पर मैं तुरंत अपनी वैनिटी वैन में भाग गए ताकि पिता से सामना ना हो. हालांकि हम घर एक ही गाड़ी में गए थे. लेकिन उन्होंने गाड़ी में मुझसे कुछ नहीं कहा, फिर जैस ही हम घर पहुंचे तो उनका गुस्सा फूटा. उन्होंने कहा, 'इसी लिए मैंने इतनी मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया-लिखाया? तुम्हें ठीक से डायलॉग बोलना भी नहीं आता.' ये सुनकर मुझे लगा कि मैंने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया है.'
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आए हैं अभिषेक बच्चन
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन हालिया रिलीज फिल्म ‘कालीधर लापता’ में नजर आए. फिल्म बीते दिन यानि 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
'8 घंटे की शिफ्ट उनका हक है, वो नई मां हैं', दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए विक्रांत मैसी
Source: IOCL






















