महज 2 घंटे में अमिताभ बच्चन ने किए 5 विज्ञापन और 2 फोटोशूट, निर्देशक बोले- आप बिगाड़ रहे माहौल!
Amitabh Bachchan Vlog : अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में दशकों से काम कर रहे हैं. अमिताभ ने बताया कि एक समय जब उन्होंने सिर्फ दो घंटे में इतना एडवरटाइज किया कि किसी ने यकीन नहीं किया. जाने क्या है पूरा मामला.

Amitabh Bachchan Vlog : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ दो घंटे में पांच विज्ञापन और दो फोटोशूट्स की शूटिंग पूरी की. जिसके चलते डायरेक्टर ने उनसे मजाक में कहा, "आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं."
अमिताभ ने व्लॉग में लिखा अपना एक्सपीरियन्स
अमिताभ ने अपने व्लॉग में लिखा, "काम कर रहा हूं… और इससे जो खुशी मिलती है, वो गजब की है… करीब 2 घंटे में 5 फिल्में और 2 फोटोशूट किए… बेशक ये सब एक विज्ञापन है… लेकिन फिर भी यह बड़ी बात है!!"
उन्होंने आगे कहा, "क्रू और दोस्त डायरेक्टर मुझसे मजाक में कहते हैं- 'आप तो काम करने का तरीका ही बिगाड़ रहे हैं'... उन्होंने कहा- 'अगर आप एक दिन का पूरा काम सिर्फ आधे दिन में खत्म कर देंगे, तो क्लाइंट और ज्यादा विज्ञापन बनाने को देगा और इससे बाकी लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि एक नया नियम बन जाएगा कि सबको जल्दी काम करना होगा. मुझे तो यह बहुत अच्छा लगा."
अमिताभ ने कहा - 'वर्कर्स के भले के लिए करता हूं काम'
एक्टर ने कहा कि वह यह सब मजदूरों और बाकी काम करने वालों के फायदे के लिए कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा, "काम की तेजी प्रोड्यूसर और पूरी टीम के लिए फायदेमंद है. मैं यह काम अपनी सुविधा के लिए नहीं, बल्कि वहां काम करने वाले वर्करों के भले के लिए करता हूं. वे कई बार मुझसे पूछते हैं कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में क्या बदलाव देखा है.. मैंने बहुत से बदलाव देखे हैं."
View this post on Instagram
काम को लेकर कोई सुर्खियां नहीं बनाना चाहते हैं अमिताभ
हालांकि बच्चन ने यह बदलाव नहीं बताए, क्योंकि उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अखबारों की सुर्खियां बन जाएंगी. उन्होंने आगे लिखा, "नहीं... मैं यहां ये बातें नहीं कहूंगा, क्योंकि आजकल की मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में कंटेंट की ताकत कमजोर हो गई है. आजकल जो भी बात कही जाती है, उसका मतलब बदल दिया जाता है, ताकि कोई मजेदार या चौंकाने वाली हेडलाइन बनाई जा सके."
अमिताभ ने पोस्ट के आखिर में कहा, "काम करना बहुत सुखद और संतोष देने वाला है."
फिल्म रामायण का हिस्सा बनेंगे अमिताभ
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अगली बार नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण: पार्ट 1' में नजर आएंगे. फिल्म में वह जटायु का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा, वो बहुत जल्द केबीसी 17 लेकर भी आने वाले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























