अब फोन पर नहीं सुनाई देगी Amitabh Bachchan की आवाज, हट जाएगी साइबर फ्रॉड कैंपेन वाली कॉलर ट्यून
Amitabh Bachchan Cyber Crime Caller Tune: काफी समय से फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा था.

Amitabh Bachchan Cyber Crime Caller Tune: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज अब फोन पर सुनाई नहीं देगी. रिपोर्ट्स हैं कि सरकार ने ये डिसाइड किया है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए देशवासियों को जागरुक करने के लिए जो कॉलर ट्यून लगी हुई थी उसे अब हटा दिया जाएगा. 26 जून यानी आज से ही वो कॉलर ट्यून हटा दी जाएगी.
कॉलर ट्यून केंद्र सरकार के जागरूकता अभियान का हिस्सा थी. इसमें जब भी कोई किसी को फोन करता तो अमिताभ बच्चन की आवाज में एक प्री-रिकॉर्डेड मैसेज बजाता था इस कॉलर ट्यून का उद्देश्य लोगों को बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों के बारे में सचेत करना था. NDTV ने सोर्स के हवाले से लिखा- कैंपेन अब खत्म होने जा रहा है और कॉलर ट्यून आज से हटा ली जाएगी.

अमिताभ बच्चन ने दिया था जवाब
बता दें कि इस कॉलर ट्यून की वजह से अमिताभ को कई बार ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. लोग उन्हें ये हटाने के लिए भी बोलते थे. हाल में एक यूजर ने अमिताभ से कहा था- फोन पर बोलना बंद करो तो इस पर अमिताभ ने जवाब भी दिया था. अमिताभ ने कहा था- सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा था सो किया.
बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो यूजर्स के सवालों का जवाब भी देते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे अभिषेक की तारीफ करते हैं. तो ऐसे में एक यूजर ने कहा था कि वो अपनी घर की लेडीज जैसे ऐश्वर्या, जया और श्वेता की तारीफ पब्लिक में क्यों नहीं करते तो अमिताभ ने इसका जवाब दिया था.
अमिताभ ने कहा था, 'हां, मैं उनकी तारीफ अपने दिल में करता हूं. पब्लिकली नहीं. लेडीज के लिए रिस्पेक्ट.'
वर्क फ्रंट पर अमिताभ को फिल्म रामयाण में देखा जाएगा. इस फिल्म में वो जटायू के रोल में दिखेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















