एक्सप्लोरर
फिल्म इंडस्ट्री में 49 साल, फिर भी बिग बी को करना पड़ा नौकरी के लिए आवेदन, पढ़ें उनका बायोडाटा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 76 साल की उम्र में नौकरी के लिए आवेदन दिया है. ये आवेदन बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से दिया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 76 साल की उम्र में नौकरी के लिए आवेदन दिया है. ये आवेदन बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से दिया है. बिग बी ने एक अखबार की एक खबर कटिंग शेयर करते हुए ये आवेदन किया है. अखबार की खबर में लिखा था दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ बॉलीवुड स्टार आमिर खान और शाहिद के लिए थोड़ी लंबी हैं. इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''जॉब एप्लिकेशन , नाम - अमिताभ बच्चन, जन्म तिथि- 11.101942, उम्र -76, 49 सालों का फिल्मों में काम करने का अनुभव , 200 फिल्मों में काम किया है, हिंदी भाषा भोलते हैं और सबसे अहम हाइट 6'2 फीट. आपको कभी भी हाइट का इश्यू नहीं होगा.''
आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 49 साल पूरे किए हैं. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास संदेश और खूसबूरत तस्वीरें साझा की थी. इन तस्वीरों के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''49 साल पहले मैं सपनों की नगरी में आया था और मुंबई में अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी. 15 फरवरी 1969..ओह बहुत समय बीत गया...'' इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक खास कविता भी शेयर की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















