Ameesha Patel को लेकर पॉजिसिव थे संजय दत्त, वेस्टर्न कपड़े और शॉर्ट्स पहनने पर लगा रखी थी रोक
Ameesha Patel and Sanjay Dutt: अमीषा पटेल ने संजय दत्त के साथ बॉन्ड को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि संजय दत्त के घर में वो शॉर्ट्स नहीं पहन पाती थी.

Ameesha Patel and Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर अमीषा पटेल इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. उनका संजय दत्त के साथ अच्छा बॉन्ड है. उन्होंने हाल ही में संजय दत्त के साथ बर्थडे सेलिब्रेश के दिनों को याद किया. इसी के साथ अमीषा ने बताया कि संजय दत्त काफी प्रोटेक्टिव और पॉजिसिव नेचर के थे. अमीषा ने बताया कि उन्हें संजय दत्त के घर में वेस्टर्न कपड़े पहनने की परमिशन नहीं थी.
अमीषा का संजय संग ऐसा है बॉन्ड
अमीषा ने कहा कि जब वो संजय दत्त के घर जाती थीं तो वो सलवार-कमीज पहनती थीं. अमीषा ने कहा, 'संजू के साथ ऐसा था उनके घर में मेरे बर्थडे पर. वो बहुत प्रोटेक्टिव और पॉजिसिव नेचर के थे. जब भी मैं उनके घर जाती थी तो मुझे शॉर्ट्स और वेस्टर्न कपड़े पहनने की परमिशन नहीं थी. मुझे सलवार कमीज पहननी पड़ती थी. संजू मुझे कहते थे कि तुम इस फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत भोली हो. मैं तुम्हारे के लिए दूल्हा ढूंढूंगा और तुम्हारी शादी करवाऊंगा. तुम्हारा कन्यादान करूंगा.'
आगे उन्होंने कहा, 'संजय मेरी बहुत प्रशंसा करते थे. मेरा ख्याल रखते थे. वो पूछते रहते थे कि क्या मैं ठीक हूं.'
View this post on Instagram
इस फिल्म में दिखीं अमीषा पटेल
वर्क फ्रंट की बात करें उन्हें गदर 2 में देखा गया था. फिल्म में सनी देओल के अपोजिट रोल में थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. फिल्म ने 686 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाए थे. फिल्म 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल थी. अब फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम चल रहा है. हालांकि, अमीषा फिल्म में होंगी या नहीं इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है. क्योंकि अमीषा किसी की सास का रोल नहीं करना चाहती हैं.
वहीं संजय दत्त को पिछली बार तेलुगू फिल्म Double iSmart में देखा गया था. अब वो हॉरर कॉमेडी भूतनी में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- 'सड़क पर पी चाय और खाए भजिए...' श्रद्धा कपूर ने मुंबई से दूर इस साल ऐसे सेलिब्रेट किया अपना 38वां बर्थडे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















