28 सालों से पति नीरज कपूर से क्यों दूर रह रही हैं अलका याग्निक? चौंका देगी वजह
Alka Yagnik: अलका याग्निक ने बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की है. ये जोड़ी पिछले 28 सालों से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. चलिए जानते हैं आखिर इसकी वजह क्या है.
Alka Yagnik Long Distance Marriage: अलका याग्निक को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महान सिंगर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने हिंदी फिल्मों में कई शानदार गाने दिए हैं. वहीं अलका याग्निक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी लव स्टोरी किसी हैप्पी एंडिंग वाली फिल्म की कहानी से कम नहीं है. देश में सबसे पॉपुलर नामों में से एक होने के बावजूद, अलका याज्ञनिक अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करती हैं.
बता दें कि सिंगर ने बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की है. इस जोड़े की एक बेटी है जिसका नाम सायशा कपूर है. दिलचस्प बात ये है कि अलका और उनके पति नीरज पिछले 28 सालों से लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज निभा रहे हैं
कैसे हुई थी अलका याग्निक और नीरज की पहली मुलाकात?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अलका याज्ञनिक की नीरज कपूर से पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी. सफर करने के दौरान उनमें दोस्ती हुई और उन्होंने कॉन्टेक्ट में रहने का फैसला किया. भले ही दोनों पूरी तरह से अलग-अलग फील्ड में थे, फिर भी वे मिलते रहे और फाइनली छह महीने की दोस्ती के बाद वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे. दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 1989 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
View this post on Instagram
पेरेंट्स नहीं चाहते थे अलका करें नीरज से शादी
हालांकि शादी के मुकाम तक पहुंचना इस जोड़े के लिए आसान रास्ता नहीं था. इसलिए, जब अलका याग्निक ने अपने माता-पिता को नीरज के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया, तो वे नहीं चाहते थे कि वह उनसे शादी करें. चूंकि नीरज कपूर शिलॉन्ग बेस्ड बिजनेसमैन थे, इसलिए उनके माता-पिता का मानना था कि दोनों के बीच लंबी दूरी का रिश्ता उनके विवाहित जीवन में एक बड़ी परेशानी बन सकता है. हालांकि अलका ने विश्वास नहीं खोया और आश्वस्त रहीं, क्योंकि नीरज ने अपना बेस मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया था.
View this post on Instagram
28 सालों से लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज निभा रही हैं अलका
जब उनकी शादी हो गई तो नीरज मुंबई चले आए और अपना बिजनेस शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उस जगह पर बड़ा नुकसान हुआ. एक पुराने इंटरव्यू में अलका ने खुलासा किया था कि उन्होंने खुद नीरज को शिलॉन्ग वापस शिफ्ट होने और अपना बिजनेस जारी रखने के लिए कहा था. अपनी शादी के चार-पांच साल बाद, दोनों कथित तौर पर अपनी मैरिड लाइफ में कठिन दौर से गुज़रे, लेकिन दोनों को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते. पिछले 28 सालों से नीरज कपूर और अलका याग्निक ने लंबी दूरी का रिश्ता कायम रखा है.
ये भी पढ़ें -Shraddha Kapoor Pics: व्हाइट शर्ट और डेनिम स्कर्ट में ‘स्त्री’ का एलीगेंट लुक, तस्वीरों ने फिर बढ़ाई फैंस की दीवानगी