Alia Bhatt Production House: आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई में किराए पर लिया अपार्टमेंट, देंगी हर महीने 9 लाख रुपये!
Alia Bhatt Production House: आलिया भट्ट अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है.

Alia Bhatt Production House: आलिया भट्ट अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस बनाकर चलती हैं. आलिया एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. आलिया 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. 2020 में उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस को शुरू किया था. अब खबरें हैं कि आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए एक प्रीमियम अपार्टमेंट किराए पर लिया है.
आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ने किराए पर लिया अपार्टमेंट
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आलिया ने जो अपार्टमेंट प्रोडक्शन हाउस के लिए किराए पर लिया है उसका किराया 9 लाख रुपये प्रति महीना है. ये अपार्टमेंट पाली हिल्स की नरगिस दत्त रोड पर स्थित वास्तु बिल्डिंग में है. 36 लाख रुपये की सिक्योरिटी का भुगतान करने के बाद इसे लीज पर दिया गया.
रिपोर्ट्स हैं कि ये लीज चार साल के लिए वैलिड है. इसमें हर साल 5 प्रतिशत किराया बढ़ाया जाएगा. ये लेनदेन 21 फरवरी को रजिस्टर किया गया था. इसमें 1.25 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 1,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस थी.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट पर आलिया भट्ट को पिछली बार फिल्म जिगरा में देखा गया था. इस फिल्म को आलिया ने प्रोड्यूस भी किया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. फिल्म में आलिया एक बहन के रोल में दिखी थीं जो अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थीं.
अब आलिया के हाथ में दो फिल्में हैं. एक है एल्फा और दूसरी है लव एंड वॉर. लव एंड वॉर को संजय लीला भंसाली बना रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे. सोमवार को संजय लीला भंसाली के बर्थडे पर आलिया-रणबीर और विक्की को साथ में स्पॉट किया गया था.
ये भी पढ़ें- आलीशान लाउंज, मॉडर्न किचन, बेहद स्टाइलिश और क्लासी है हिमेश रेशमिया का घर, देखें इनसाइड तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















