'आपका बेटा बहुत परेशान करता है मुझे', Alia Bhatt ने फोटोग्राफर की मां से कर दी ये शिकायत! वायरल हुआ वीडियो
Alia Bhatt Video: आलिया भट्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फोटोग्राफर की मां से मजाकिया अंदाज में शिकायत करती नजर आ रही हैं.

Alia Bhatt Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बहुत कम समय में फिल्म इडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. वह अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं. इस बीच आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फोटोग्राफर की मां से मजाकिया अंदाज में शिकायत करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो ने उनके फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया है.
आलिया से मिलवाने के लिए अपनी मां को लेकर पहुंचा फोटोग्राफर
दरअसल, आलिया भट्ट ने रविवार को मुंबई में Global Sports Pickleball Championship में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान वह डेनिम पैंट और व्हाइट टी-शर्ट में कमाल की लगीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोटोग्राफर आलिया से मिलवाने के लिए अपनी मां को लेकर पहुंचा है.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने मजाकिया अंदाज में की फोटोग्राफर की मां से शिकायत
आलिया भट्ट फोटोग्राफर की मां से कहती हैं, 'बड़ा अच्छा लगा आपसे मिलकर.' इसके बाद वह कहती हैं, 'आपका बेटा बहुत परेशान करता है मुझे'. हालांकि, एक्ट्रेस ने ये बात मजाक में कही हैं. फिर वह फोटोग्राफर की मां से बोलती है, 'नहीं, बहुत अच्छा काम करता है.' इसके बाद आलिया भट्ट फोटोग्राफर की मां के साथ पोज देकर फोटोज़ भी क्लिक करवाती हैं.
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. इसमें 'गली बॉय' के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ आलिया की जोड़ी नजर आएगी. वहीं, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. कुछ दिनों पहले ही करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कम्प्लीट की है. इसके अलावा आलिया भट्ट 'जी ले जरा' में दिखेंगी, जिसके डायरेक्टर फरहान अख्तर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















