पहले पति रणबीर और बेटी राहा की फोटो की डिलीट, फिर इस अंदाज में की शेयर, Alia Bhatt ने फैंस को किया कंफ्यूज
Alia Bhatt Pics: सुपरस्टार आलिया भट्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम से बेटी राहा और पति रणबीर कपूर की तस्वीर को डिलीट कर दिया है. लेकिन बाद में उसे री पोस्ट किया है.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Pics: हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें आलिया भट्ट का नाम हमेशा शामिल रहेगा. अपनी कमाल की अदाकारी और खूबसूरती को लेकर काफी फेमस हैं. फिल्मों के साथ-साथ आए दिन आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया से अपने पति और सुपरस्टार रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर की तस्वीर को डिलीट कर दिया है. लेकिन बाद में आलिया ने इसे री पोस्ट किया है.
आलिया ने डिलीट की फैमिली फोटो
बीते साल 6 नंवबर को आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया. सुपरस्टार रणबीर कपूर से शादी के 7 महीने के बाद आलिया मां बनी थीं. रविवार को आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर और राहा की तस्वीर को शेयर की. जिसमें रणबीर बेटी राहा के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसके तुरंत बाद आलिया ने इस फोटो को डिलीट कर दिया है. जिसके चलते अब आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर मौजूद नहीं हैं. हालांकि आलिया ने दोबारा इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- 'मुझे लगता है कि 6 नंवबर से मैं एक अच्छी फोटोग्राफर बन गई हूं.'
अभी तक इस मामले की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर क्यों आलिया भट्ट ने इस फैमिली फोटो को डिलीट किया है. आलिया की ओर से इस तरह से फोटो अपलोड करना, फिर डिलीट करना और दोबारा से री अपलोड करने के बाद फैंस काफी कंफ्यूज हो गए हैं.
Alia posted this on Insta then deleted it.. Btw this photo is good 👌🏼😩#RanbirKapoor || #AliaBhatt pic.twitter.com/z3fikKBuFp
— Shiva ᵃⁿⁱᵐᵃˡ (@shivanamah_08) April 24, 2023
View this post on Instagram


फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लेटेस्ट फैमिली फोटो डिलीट होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि- आलिया ने ये फोटो पहले अपलोड की और बाद में डिलीट क्यों कर दी. खैर जो भी हो लेकिन तस्वीर काफी अच्छी थी. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- पापा ऑन ड्यूटी. एक यूजर ने लिखा है कि- डिलीट कर के फिर से अपलोड क्यों किया. आलिया के वर्क फ्रंट की तरफ तो आने वाले समय में वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- Sarath Babu Health Update: साउथ एक्टर सरथ बाबू की हालत गंभीर, हैदराबाद के अस्पताल में हैं भर्ती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















