Cannes में डेब्यू के बाद बेस्टफ्रेंड की शादी में स्पेन पहुंची आलिया भट्ट, लहंगे के साथ पहना बंडाना, दिखा कूल लुक
Alia Bhatt Friend Wedding: आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. वहां पर जलवा दिखाने के बाद आलिया अपनी बेस्टफ्रेंड की शादी में शामिल होने के लिए स्पेन चली गई हैं.

Alia Bhatt Friend Wedding: आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल में छा गईं. उन्होंने कान्स में डेब्यू किया था. उनके लुक की खूब तारीफ हुई है और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कान्स में जलवा दिखाने के बाद आलिया अपनी बेस्टफ्रेंड की शादी में शामिल होने के लिए स्पेन चली गई हैं. शादी में मस्ती करते हुए आलिया की वीडियो और फोटोज सामने आई हैं जिसमें वो कूल अलवार में नजर आ रही हैं.
आलिया भट्ट की बेस्टफ्रेंड तान्या साहा गुप्ता की शादी स्पेन में हो रही है. शादी के फंक्शन की वीडियो और फोटोज सामने आई हैं. इसमें जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है वो कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट है.
ऐसा है आलिया का लुक
आलिया के फ्यूजन लुक की बात करें तो उन्होंने मल्टीकलर लहंगे के साथ बंडाना और सनग्लासेस पेयर किया है. उनके लुक की हर तरफ तारीख हो रही है. वीडियो में आलिया के साथ उनकी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर भी नजर आ रही हैं. आलिया हमेशा अपनी दोस्तों की शादी में शामिल होती हैं और फैंस इस वजह से उनकी हमेशा तारीफ करते हैं. एक फैन ने लिखा-आलिया भट्ट अपनी गर्ल गैंग के साथ सबसे ज्यादा खुश रहती हैं, चाहे वह कितनी भी मशहूर हो जाएं, वह कभी भी अपने खास दिनों को मिस नहीं करती हैं, मैं वास्तव में ऐसी दोस्ती चाहती हूं.
Alia Bhatt at her friend's wedding 📸 pic.twitter.com/hvI5Vu5wBQ
— Alia's nation (@Aliasnation) May 26, 2025
alia bhatt is really the happiest around her girl gang no matter how famous she becomes she never miss their big days i really want friendship like this ❤️ pic.twitter.com/Tl56TbuNJ8
— a. (@alfucore) May 26, 2025
बता दें कान्स में आलिया का जलवा देखने को मिला. उनका गुची की साड़ी लुक सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. उनके कई लुक देखने को मिले जिनकी खूब तारीफ हो रही है. आलिया का डेब्यू जबरदस्त रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट एल्फा में शारवरी वाघ के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा को रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















