Ali Fazal को देख दीवाने हुए फैन ने कहा- 'अली अजगर', एक्टर ने अब इस तरह किया रिएक्ट
Ali Fazal Instagram: शुक्रवार को अली फजल अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा को एयरपोर्ट पर मिलने आए थे. उनकी वहां की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Ali Fazal Reaction: बॉलीवुड एक्टर अली फजल अपनी एक्टिंग के साथ मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अली और ऋचा साथ में अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. शुक्रवार को अली एयरपोर्ट पर ऋचा को छोड़ने के लिए आए थे. जहां दोनों को देख फैंस क्रेजी हो गए हैं. अली और ऋचा को मिल फैंस इतने खुश हो गए कि एक ने तो अली का नाम ही बदल दिया एक फैन ने अली को अली अजगर कहा. जिसका रिएक्शन उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करक दिया है.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अली और ऋचा काफी कूल लुक में नजर आए. जहां अली ने ग्रे कलर की हुडी पहनी थी और येलो कैप लगाई थी वहीं ऋचा पर्पल हुडी में नजर आईं. क्रेजी फैन्स ऋचा को देखकर उन्हें टच करने लगे थे. वहीं कुछ अली के साथ सेल्फी लेने लगे.
अली ने शेयर किया पोस्ट
अली ने अपने नए नाम के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा-आज मेरे नाम के साथ बदलाव हुआ. मुझे अली फजल कहा जाता है. लेकिन आज कुछ लोगों ने इसे बदलकर अली अजगर कर दिया. अजगर का मतलब पायथन. तो मैं हमेशा के लिए हंसने की बजाय थोड़ा सा फुसफुसाया. हो सकता है ये फुसफुसाहट मैंने ही नोटिस की हो लेकिन ये हिसेरियस थी.
फैंस पर भड़के यूजर्स
ऋचा का एयरपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिस तरह से ऋचा और अली को देखकर फैंस ने रिएक्ट किया और ऋचा को छूने लगे उस पर यूजर्स को बहुत गुस्सा आया है. एक यूजर ने कमेंट किया- आजकल फैंस ज्यादा ही क्रेजी हो गए हैं. देखते नहीं हैं कैसे व्यवहार करना है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अली इन दिनों अपनी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं. उनके पास हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. वहीं ऋचा की बात करें तो वह जल्द ही फुकरे 3 में नजर आएंगी. इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आएंगी. इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















