एक्सप्लोरर
PM मोदी की वीडियो शेयर कर बोले अक्षय कुमार, मैं भी नहीं था पढ़ाई में अच्छा
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह पढ़ाई में कभी भी अच्छे नहीं थे, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से कामयाब हुए हैं.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह पढ़ाई में कभी भी अच्छे नहीं थे, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से कामयाब हुए हैं. अक्षय ने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक छोटे से वीडियो को री-ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि केवल परीक्षाओं के अलावा जीवन में और भी बहुत कुछ महत्वपूर्ण है. Video: फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान गिरते-गिरते बचीं यामी गौतम उन्होंने 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' नामक एक बातचीत सत्र में विद्यार्थियों और उनके परिजनों से चर्चा की. मोदी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया था. अक्षय ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "ऐसी बात जिससे मैं खुद को जुड़ा हुआ पाता हूं..मैं कभी भी पढ़ाई में अच्छा नहीं था लेकिन भगवान की कृपा, माता-पिता की दुआओं और कड़ी मेहनत की वजह से मुझे लगता है, मैंने जो भी थोड़ा बहुत किया है, अच्छा किया है. परीक्षाएं पास आ रही हैं, ऐसे में मैं छात्रों और माता-पिता से कहना चाहूंगा कि सिर्फ परीक्षाओं के अलावा भी जिंदगी में काफी कुछ है." फिल्म '2.0' में नजर आए अक्षय इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त हैं. नोरा फतेही का नया गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, आप भी देखें VIDEO
पीएम मोदी ने की थी 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' मन की बात और कई कार्यक्रमों के जरिए देश की जनता से लगातार संवाद करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों से बातचीत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आने वाले बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा की. 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' नाम के कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े छात्रों से संवाद किया और उनके प्रश्नों का जवाब दिया. परीक्षा को लेकर डरने वाले छात्रों को के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक-आध परीक्षा में कुछ इधर-उधर हो जाए तो जिंदगी ठहर नहीं जाती, जिंदगी में हर पल कसौटी जरूरी है, ऐसे में कसौटी के तराजू पर नहीं झोंकने पर जिंदगी में ठहराव आ जाता है. यहां देखें पीएम मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' का पूरा सेशनSomething I related to...I was never good at academics but with God’s grace, my parents blessings & hard work, I think I managed pretty well. With exams around the corner, I’d like to reiterate to students & parents,there’s more to life than just exams.https://t.co/olZ0Bi1M6q
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 30, 2019
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.) हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















