शीला दीक्षित के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया दुख, कहा- उन्होंने दिल्ली की सूरत ही बदल दी थी
दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज निधन हो गया. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है.

दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज निधन हो गया. शीला दीक्षित करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थीं. उनके निधन पर क्या आम और खास दुख जता रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है.
अक्षय कुमार ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "शीला दीक्षित जी के निधन की खबर जानकर बहुत पीड़ा हुई. उन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली की सूरत बदल दी थी. उनके परिवार को सांत्वना."
Extremely sad to know about the passing away of #SheilaDixit ji...she effectively changed the face of Delhi during her tenure. Heartfelt condolences to her family ????????
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2019
बता दें कि शीला दीक्षित करीब 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और उसके बाद उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था. वे 81 साल की थी. आज सुबह दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Source: IOCL























