अक्षय कुमार ने यहां इनवेस्ट किए थे 3.68 करोड़, 8 साल बाद हुआ लगभग दोगुना फायदा, जानें कैसे
Akshay Kumar Solds Two Apartments: अक्षय कुमार ने ऐसी जगहों पर पैसा इनवेस्ट किया था जहां से 8 साल बाद उन्हें करीब दोगुना प्रॉफिट हुआ है. इस स्ट्रैटेजी से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

Akshay Kumar Solds Two Apartments: अक्षय कुमार एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने कई जगहों पर अच्छी इनवेस्टमेंट की हुई है जिससे उन्हें बेहद मुनाफा भी होता है. साल 2017 में भी अक्षय कुमार ने ऐसी जगहों पर पैसा इनवेस्ट किया था जहां से 8 साल बाद उन्हें करीब दोगुना प्रॉफिट हुआ है. आइए बताते हैं कि उन्होंने कहा इनवेस्टमेंट की थी और उन्हें कितने प्रतिशत का फायदा मिला है.
प्रॉपर्टी में पैसा लगाना, बॉलीवुड सेलेब्स की पसंदीदा इनवेस्टमेंट्स में से एक है. अक्षय कुमार ने भी 2017 में दो अपार्टमेंट्स खरीदकर इनवेस्टमेंट की थी. एक्टर ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में दो अपार्टमेंट खरीदे थे. पहला अपार्टमेंट 1,080 स्क्वायर फुट का था, जिसे नवंबर 2017 में 2.82 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. दूसरा अपार्टमेंट 252 स्क्वायर फुट का था, जिसे 67.19 लाख रुपए में खरीदा गया था.
8 साल में मिला 89 पर्सेंट का फायदा
अक्षय कुमार ने इन दोनों अपार्टमेंट के लिए कुल 3.68 करोड़ रुपए अदा किए थे. अब 8 साल बाद एक्टर ने इन दोनों फ्लैट्स को बेच दिया है. स्क्वायरयार्ड्स के मुताबिकउन्होंने 20 मार्च 2025 को पहला अपार्टमेंट 5.35 करोड़ रुपये में बेचा और वहीं दूसरे अपार्टमेंट के लिए 1.25 करोड़ रुपए लिए. यानी दोनों अपार्टमेंट्स के लिए उन्हें 6.60 करोड़ रुपए की रकम अदा की गई. अक्षय ने 3.68 करोड़ रुपए में दो फ्लैट खरीदकर उन्हें 6.60 करोड़ रुपए में बेच दिया जिससे उन्हें 89 पर्सेंट का प्रॉफिट हुआ.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे. वे अब केसरी चैप्टर 2 में दिखाई देंगे जो कि 18 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा भी अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं, जिनमें जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे, जो 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा एक्टर के पास प्रियदर्शन के डायरेक्शन वाली हॉरर-कॉमेडी भूत बांग्ला भी है जो 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: 'दुआ करता हूं ब्लॉकबस्टर हो', 'सिकंदर' के साथ 'L2: एमपुरान' के क्लैश पर बोले पृथ्वीराज सुकुमारन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























