वाशिंग पाउडर के विज्ञापन में मराठा योद्धा का किरदार निभाने पर कानूनी पचड़ों में फंसे अक्षय कुमार
वर्ली पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ मराठी संस्कृति और उनकी भावनाओं को आहत करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार अपनी हालिया वाशिंग पाउडर के विज्ञापन में मराठा योद्धा का किरदार निभाकर कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं. 'पैडमैन' के अभिनेता पर मराठा भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. विज्ञापन में अभिनेता युद्ध में दुश्मनों को हराने के बाद अपने राज्य में वापस आते हैं. तभी उनकी सेना के एक जवान को उसकी पत्नी गंदे कपड़े की वजह से ताना मारती है.
तब अभिनेता कहते हैं कि अगर उनकी सेना युद्ध जीत सकती है तो कपड़े भी धो सकती है. इसके बाद अभिनेता कपड़े धोते हुए डांस करते नजर आते हैं. हालांकि यह विज्ञापन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया.
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ली पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ मराठी संस्कृति और उनकी भावनाओं को आहत करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है.
अक्षय ने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
अक्षय की हालिया फिल्मों की बात करें तो उन्होंने हाल ही मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल में काम किया था. इसके अलावा इस साल अक्षय कुमार अपनी मचअवेटेड फिल्म लक्ष्मी बॉम में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह एक किन्नर का किरदार निभा रहे हैं.
यहां पढ़ें
JNU में नकाबपोशों के हमले पर सुनील शेट्टी ने कहा- मास्क पहनकर आते हो और खुद को मर्द बोलते हो
फैंस के साथ आमिर खान ने खिंचवाई तस्वीरें, 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं हिमाचल प्रदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















