Raksha Bandhan Box Office collection: अक्षय कुमार की फिल्म ऑडियन्स को नही कर पा रही है इंप्रेस, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. वीकेंड का फिल्म को फायदा हुआ है.

Raksha Bandhan Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) से ऑडियन्स को काफी उम्मीदें थीं मगर ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पा रही है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी रक्षा बंधन को सिनेमाघरों पर टिकना मुश्किल हो रहा है. लॉन्ग वीकेंड पर रिलीज हुई रक्षा बंधन ने अभी तक कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है. रविवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ है. जिसके बाद 15 अगस्त के हॉलीडे से उम्मीद की जा रही है. उस दिन ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
रक्षा बंधन के चौथे दिन के कलेक्शन में 25 प्रतिशत तक बढोतरी हुई है. उसके बाद भी फिल्म का टोटल कलेक्शन कुछ खास नहीं हुआ है. रक्षा बंधन क 50 करोड़ के क्लब में आने के लिए बहुत मुश्किल होने वाली है. हालांकि अब 15 अगस्त के हॉलीडे से उम्मीद की जा रही है. इस दिन फिल्म से अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है.
चौथे दिन किया इतना बिजनेस
अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा बंधन ने चौथे दिन करीब 7.40- 8.10 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन करीब 29 करोड़ हो जाएगा. फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़, दूसरे दिन 6.40 करोड़, तीसरे दिन 6.51 करोड़ का बिजनेस किया है.
रक्षा बंधन ने यूपी और बिहार में अच्छा परफॉर्म किया है मगर गुजरात में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.फिल्म के गुजरात में अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की गई थी.
अक्षय कुमार की फिल्म की बात करें तो ये भाई के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है जिसे अपनी बहनों की शादी की चिंता है. फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आईं हैं. अक्षय और भूमि दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















