'फिल्में बनाना बंद कर दो भाई', 'Bholaa' के डायरेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए अजय देवगन
Bholaa Motion Poster: एक्टर अजय देवगन की अगली फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्मों का डायरेक्शन करने के लिए अजय को ट्रोल कर रहे हैं.

Ajay Devgn Bholaa: 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की सफलता के बीच सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है. एक्ट्रेस तब्बू के साथ 'भोला' (Bholaa) से अजय देवगन धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. खास बात ये है कि एक्टर के साथ-साथ अजय देवगन ने 'भोला' को डायरेक्टर भी किया है, लेकिन डायरेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर अजय देवगन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
'भोला' को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आए अजय देवगन
सोमवार को फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अजय देवगन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इस मोशन पोस्टर से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि अजय की ये फिल्म फुल ऑन एक्शन पैकेज होगी. वहीं 'भोला' के डायरेक्शन को लेकर नेटिजंस ने अजय देवगन पर निशाना साधा है. तरण की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए 'भोला' के मोशन पोस्टर के नीचे कमेंट में यूजर्स अजय को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है- भाई आप फिल्मों का डायरेक्शन बंद कर दो. एक से एक घटिया मूवी डायरेक्ट की हैं आपने. दूसरे यूजर ने लिखा है कि एक और रीमेक, ये सिर्फ रीमके ही करते हैं विमल के साथ. इस तरह से तमाम यूजर्स सोशल मीडिया पर अजय देवगन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले अजय ने यू मी और हम, शिवाय और रनवे 34 का डायरेक्शन किया है. ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं.
View this post on Instagram



इस साउथ फिल्म की रीमेक है 'भोला'
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'भोला'(Bholaa) साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. साल 2019 में आई तमिल फिल्म कैथी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मोशन पोस्टर के साथ 'भोला' के टीजर की अनाउंसमेंट भी हुई है. बता दें कि मंगलवार 22 नवंबर को भोला का टीजर रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘दृश्यम 2’ को सफलता मिलते ही अजय देवगन ने Bholaa को लेकर दिया हिंट! सामने आया ये दमदार वीडियो
Source: IOCL























