बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'तान्हाजी' का धमाल जारी, कमाई 324 करोड़ के पार
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन रिकार्ड बना रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 30 दिनों में फिल्म 'तान्हाजी' ने वैश्विक स्तर पर 372 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

नई दिल्लीः बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' लगातार रिकार्ड बना रही है. फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं. वहीं पहले के हफ्तों के मुकाबले फिल्म की कमाई भले ही कम हुई है. वहीं बीते शुक्रवार तक फिल्म ने करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने शनिवार को 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच में कमाई की होगी. जिससे फिल्म का भारत में 30 दिनों में 261.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने का अनुमान है.
#Tanhaji [Week 5] Fri 1.15 cr. Total: ₹ 260.67 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2020
फिल्म समीक्षकों ने अजय देवगन , काजोल और सैफ अली खान की तान्हाजी की काफी सराहना की थी. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर साथ में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को कड़ी टक्कर दी थी. देश में सीएए और एनआरसी के विरोध के बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया. इस बीच तान्हाजी ने वैश्विक स्तर पर 324 करोड़ रुपए की कमाई पार कर ली है.
#Tanhaji flies past ₹ 250 cr mark... Continues its stronghold despite competition from multiple films... Remarkable growth on [fourth] Sat and Sun increases its chances of hitting ₹ 275 cr... [Week 4] Fri 2.77 cr, Sat 4.48 cr, Sun 6.28 cr. Total: ₹ 251.40 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2020
बता दें कि इस लिस्ट में 442 करोड़ की कमाई के साथ जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने पहली जगह बनाई है. वहीं अभिनेता शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने 372 करोड़ रुपए की कमाई के साथ वैश्विक स्तर पर दूसरे स्थान पर कब्जा किया है. वहीं बात करें रिलीज के 24 वें दिन की कमाई की तो इस मामले ने 'तान्हाजी' ने 'कबीर सिंह' और 'छिछोरे' को पीछे छोड़ते हुए तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया था.
प्रमोशन के दौरान सारा के लिए भावुक हुए कार्तिक, तबीयत खराब होने पर गोद में उठाया
फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म में अजय देवगन को छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं काजोल ने अजय देवगन की पत्नी का अभिनय किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में देखे जा सकते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन भी 'तान्हाजी' का जलवा कायम, जानिए कमाए कितने करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















