ऐश्वर्या राय को कभी नहीं था अभिषेक बच्चन पर क्रश, एक्ट्रेस ने कहा था- छोटी उम्र के लड़के...
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Love Story: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के सबसे अडोरेबल कपल हैं. हालांकि ऐश्वर्या ने एक बार इंटरव्यू के दौरान माना था कि अभिषेक उनके क्रश कभी नहीं थे.

Aishwarya Rai Crush: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन आज बॉलीवुड के सबसे अडोरेबल कपल्स में से एक हैं. इन दोनों को इंडस्ट्री का पॉवर कपल भी कहा जाता है. अभिषेक और ऐश्वर्या की साल 2007 में शाही अंदाज में शादी हुई थी. इस शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए थे. शादी के इतने सालों बाद भी दोनों आज की जेनरेशन को कपल गोल्स देते नजर आते हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या की लव स्टोरी भले ही फिल्मी रही हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक कभी भी ऐश्वर्या के क्रश नहीं थे.
ऐश्वर्या को नहीं था अभिषेक पर क्रश
दरअसल, ऐश्वर्या राय साल 2016 में करण सिंह छाबरा के टॉक शो में पहुंची थीं. इस टॉक शो में एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए थे. वहीं इस शो में जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि उन्हें क्या कभी अभिषेक बच्चन पर या फिर कोई ऐसा जो उनसे उम्र में छोटा हो, पर क्रश रहा है. इस पर ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा था, "‘मैंने शादी कर ली है और मेरे पति उम्र में मुझसे छोटे हैं. लेकिन मेरा उन पर कभी भी क्रश नहीं था. हम लोग दोस्त थे. यहां तक कि जब मेरी उनसे शादी हुई तब भी मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ. मुझे स्कूल या कॉलेज में अपने से छोटी उम्र के किसी भी लड़के पर कभी क्रश नहीं रहा".
ऐश्वर्या पर फिदा थे अभिषेक
बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' सेट से शुरू हुई थी. अभिषेक ने साल 2021 में दिए गए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि 1997 में 'और प्यार हो गया की शूटिंग के दौरान वे पहली बार ऐश्वर्या से मिले थे. वे वहां पर एक प्रोडक्शन बॉय के तौर पर मौजूद थे. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और पहली मुलाकात के बाद ही उन्हें ऐश्वर्या पर क्रश हो गया था.
ये भी पढ़ें:
Ram Charan Pics: फॉर्मूला वन रेस में राम चरण और सचिन तेंदुलकर ने जमाया रंग, सामने आईं ये लेटेस्ट फोटो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















