Video: बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या का ढोल पर बारात वाला डांस देखिए तो जरा
शादी में शामिल हुए बच्चन परिवार की तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी... अब देखिए बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या का ढोल पर डांस.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चन परिवार जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है जिसका कारण है एक शादी में शामिल होने बाद उनकी पारिवारिक तस्वीरें. हाल ही में इसी शादी की एक और वीडियो इंटरनेट के जरिए सामने आई है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ ठुमते लगाती नजर आ रही हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अभिषेक बच्चन भी दूल्हें साथ जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं. डोल और बारात में ऐश्वर्या, अभिषेक, आराध्या के साथ श्वेता नंदा बच्चन और जया बच्चन भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं.
यहां देखिए शादी में डांस का वीडियो ऐश्वर्या और आराध्या का ये अंदाज आपको काफी पसंद आएगा:
इस शादी की कुछ तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी साथ ही फैंस भी शादी की तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं जिनमें पूरा बच्चन परिवार शादी में मूड में मस्ती करता नजर आ रहा है. वहीं बात करें ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की तो साल 2007 में इन्होंने शादी की थी जिसके पांच साल बाद साल 2012 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था. मां बनने के बाद ऐश्वर्या रनबीर सिंह के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर थीं. हालांकि वो जल्द ही अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आने वाली है. यहां देखिए इस शादी में बच्चन परिवार की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें:A clip of Abhishek and Aishwarya dancing with the baraat with Aaradhya pic.twitter.com/jQ54rcDWwJ
— AISHWARYARAIBACHCHAN (@TheAishwaryaRB) November 14, 2017
pic.twitter.com/eD9DE8AIyg — AISHWARYARAIBACHCHAN (@TheAishwaryaRB) November 14, 2017
— AISHWARYARAIBACHCHAN (@TheAishwaryaRB) November 14, 2017
Source: IOCL























